विधायकों के लिए बन रहे फ्लैट का सीएम नीतीश ने लिया जायजा, निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एमएलए (विधायक) एवं एमएलसी (विधान पार्षद) आवास परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस नए आवास परिसर में विधान पार्षदों के लिए बनाए गए 75 फ्लैट उन्हें आवंटित कर दिया गया है। एमएलए (विधायक) के लिए 246 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 88 फ्लैट विधायक को आवंटित किए गए हैं। बचे हुए 188 फ्लैटों का निर्माण दो महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कंटिन, कम्युनिटी हॉल, गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य के संबंध में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

नीतीश कुमार ने नवनिर्मित एमएलए फ्लैट के निचले और ऊपरी तल के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। विधायक एवं विधान पार्षदों के लिए बनाए जा रहे नए आवास परिसर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर के अंदर के रास्ते को ठीक रखें, साफ-सफाई की व्यवस्था रखें, साथ ही परिसर में वृक्षारोपण भी कराएं। निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली पथ का जायजा लिया। इस दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली पथ की लंबाई 11 किमी है। इसके बचे हुए निर्माण कार्य को अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर रोटरी तथा मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एलिवेटेड मीठापुर पुल का तथा नीचे के बचे हुए पथ के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, बाईपास जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। पटना तथा पटना के बाहर जाने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया। पुनपुन तीनमुहानी के पास रुककर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से पुनपुन घाट तक जाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। साथ ही लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। इस क्षेत्र में हम हमेशा आते रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बख्तियारपुर से मोकामा आने जाने वाले लोगों को और सहूलियत होगी। साथ ही पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा और समय की बचत होगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का निरीक्षण किया और इसे तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics