पटना । बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु के दरबार में हाजिरी लगाई। साथ ही माथा ठेका और सेवादारों से मुलाकात की। प्रबंधन कमेटी ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र, सिरोपा और तलवार देकर सम्मानित किया। सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।
सीएम नीतीश ने सिख समुदाय को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि पटना साहिब की नगरी धन्य है। जहां गुरु महाराज ने जन्म लिया। हिन्दू और सिख धर्म को बचाने के लिए अपने पुत्रों की भी आहुति दे दी। ऐसे गुरुओं को बार-बार नमन करता हूं। श्री गुरु गोविंद जी महाराज का जीवन त्याग और बलिदान से भरा है। देश के लिए जो कुर्बानी दी है, उसका वर्णन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है।
सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस पर 358वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। उनका जन्म पटना में हुआ था। 4 जनवरी से प्रारंभ हुई इस प्रकाश पर्व का आज तीसरा दिन है। देश-विदेश से अब तक लाखों श्रद्धालु पटना सिटी गुरुद्वारा पहुंचे हैं। तीन दिनों से प्रकाश पर्व में भजन कीर्तन, नगर भ्रमण, शोभा यात्रा, गुरु ग्रंथ साहब दर्शन का कार्यक्रम चल रहा है। कार्यक्रम का समापन मंगलवार 7 जनवरी को होगा।
#anugamini
No Comments: