sidebar advertisement

चिराग ने छात्रों को दिया भरोसा, कहा- अन्याय नहीं होने दिया जाएगा

हाजीपुर । हाजीपुर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने छात्रों के साथ हो रहे बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने छात्रों से हताश न होने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

चिराग पासवान ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को जायज ठहराया, लेकिन इस पर सवाल भी उठाया कि क्या सिर्फ परीक्षा रद्द करने से समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है और जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा।

चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें कोई मजबूत नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया था। इसका उद्देश्य स्पष्ट नहीं है और इसमें कोई संगठनात्मक मजबूती नहीं है। वहीं, चिराग ने बिहार में एनडीए की मजबूती पर जोर देते हुए दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में संगठित तरीके से काम कर रही है और आने वाले दिनों में चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

चिराग ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिन सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का जनाधार है, वहां हम चुनाव लड़ेंगे और एनडीए को मजबूत करेंगे।

हाजीपुर के दौरे पर चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पासवान चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा, उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया।

परीक्षा विवाद पर छात्रों को भरोसा दिलाते हुए चिराग ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों की भावनाओं का सम्मान करता हूं और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics