मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़कों का किया निरीक्षण, काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार गठन के बाद एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। लगातार विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री मंगलवार को अचानक पटना के मंदीरी नाला के ऊपर बन रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री सीधे मौके पर चल रहे कार्यों के बीच पहुंचे और अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने पटना के डीएम डॉ. एम.एम. त्यागरंजन और अपने सचिव चंद्रशेखर से कार्य में हो रही देरी पर जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों से कहा, मैं यहां कई बार आ चुका हूं, फिर भी काम अभी तक नहीं हुआ। पिछली बार आप भी तो आए थे। काम में तेजी लाइए और इसे जल्द पूरा कीजिए। मुख्यमंत्री ने नाला निर्माण की गुणवत्ता, जल निकासी की योजना, आसपास की सफाई व्यवस्था और कार्य की समय-सीमा की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मन्दिरी नाला का काम किसी भी हालत में तय समय पर पूरा होना चाहिए।

वहीं निरीक्षण के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों को लेकर बेहद गंभीर हैं। अपने हर संकल्प को पूरा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने विभागों में तेजी से काम शुरू कर चुके हैं। मुख्यमंत्री स्वयं सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हैं। जो निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है, उसके अनुसार मन्दिरी नाला का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics