नवीनगर से चेतन आनंद ने किया नॉमिनेशन, मां लवली आनंद भी रही साथ

औरंगाबाद । औरंगाबाद के नवीनगर से जदयू के टिकट पर आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने नामांकन किया है। चेतन आनंद के साथ उनकी मां लवली आनंद भी नामांकन दाखिल करने पहुंची। नामांकन के बाद समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया।

चेतन आनंद ने कहा कि घर वापसी हुई है। 1997 मेरी माता जीतकर विधानसभा पहुंची थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नबीनगर के लिए कई कमर्य किया। लेकिन कुछ काम अधूरे रह गए थे। जिन्हें अब पूरा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि नबीनगर को अनुमंडल का दर्जा दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

बचपन में ही नबीनगर की गलियों में क्रिकेट खेला हूं। अब फिर से नबीनगर के लिए कुछ करने का मौका मिला है। कुछ लोग नाराज चल रहे हैं, समय रहते उन्हें मना लिया जाएगा। पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि शुरू से ही नबीनगर वासियों का स्नेह मिला है। इस बार भी यहां के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।

सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर दो बार से विधायक रह चुके आनंद शंकर सिंह तीसरी बार नामांकन करने पहुंचे हैं। वे पैदल ही अपने आवास से समाहरणालय तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ समर्थकों का हुजूम देखने को मिला।

काफी संख्या में लोग उनके साथ समाहरणालय पहुंचे। हालांकि, प्रस्तावक और प्रत्याशी के अलावा सभी समर्थकों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया। महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता नामांकन समारोह में शामिल हुए हैं।

नामांकन के बाद आनंद शंकर सिंह ने कहा कि औरंगाबाद की जनता उन्हें तीसरी बार अवश्य चुनेगी। क्योंकि, यहां जनता की जरूरत है, ना की धन नेता की। जो हेलिकॉप्टर से प्रत्याशी आए हैं उनकी हार तय है। उन्होंने कहा कि इन्हीं नेताओं के कारण मेडिकल कॉलेज आज भी अधर हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि एक स्थानीय नेता की ओर से इन्हें लाया गया है, लेकिन जनता उन्हें करारा जवाब देगी।

रफीगंज विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह भी नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बार जिले में सभी छह सीट एनडीए के खाते में जाएंगे। यही नहीं एनडीए का 2025 में 225 सीट तय है। इस बार निश्चित रूप से 225 सीट एनडीए के खाते में जाएगी और बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics