बक्सर । वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बक्सर में रामपुर पंचायत के एक सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही जलीलपुर पंचायत के रोहिणी भान गांव में एक सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने विधायक मुन्ना तिवारी की प्रशंसा की। उन्हें गरीबों की आवाज सुनने वाला विधायक बताया।
मुकेश सहनी ने कहा कि विधायक उन क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने का काम कर रहे हैं, जहां गरीबों की आबादी अधिक है। एक जनप्रतिनिधि का सबसे बड़ा धर्म और कर्तव्य जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना होता है। जिसपर वो खड़े उतर रहे हैं।
अपने संबोधन में गरीबों के लिए काम करने का आह्वान मुकेश सहनी ने सभी नेताओं से जाति और धर्म से ऊपर उठकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम करने का आह्वान किया। विश्वास जताया कि अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। गरीबों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रही है। जबकि उनका उद्देश्य गरीबों के विकास के लिए होना चाहिए। लेकिन सरकार गरीबों से मुंह मोड़ रही है। वहीं चुनाव से पहले सड़क निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए लोगों को आश्वस्त किया।
सहनी ने कहा कि सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी और कई अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
#anugamini
No Comments: