पटना । पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दो बार बिहार आए। 13 नवंबर को जिस दिन झारखंड में विधानसभा चुनाव और बिहार में उपचुनाव था। उसी दिन नरेंद्र मोदी को क्यों आना पड़ा। उसी दिन दरभंगा एम्स की नींव क्यों डालनी थी। यह पूरा प्रचार है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी बिहार आए, अपने कार्यक्रम भी करें। लेकिन अगर चुनाव के दिन आते हैं तो उसे टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाए। इसको लेकर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष के ऊपर आदिवासी को लेकर हमला किया गया था।
इसमें पीएम ने कहा था कि आदिवासियों के योगदान को मिटाने की कोशिश की गई। इसको लेकर कहा कि जिस आदिवासी को लेकर प्रधानमंत्री को काफी चिंता हो रही है। हवा में बयान दे रहें है। उसी आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजने वाले वही हैं। राष्ट्रपति को न अयोध्या में बुलाया गया और न ही संसद भवन एक उद्घाटन में। क्या इससे आदिवासी समाज अपमानित नहीं महसूस कर रहा है।
बिहार में जहरीली शराब पर हो रही मौत पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार की नैतिकता कहां चली गई। एक समय था कि जब रेल हादसा हुआ था तो इस्तीफा देने गए थे। आज आए दिन शराब से लोग मर रहें है। नीतीश कुमार क्यों नही इस्तीफा दे देते हैं। बिहार में अफसरशाही है। आज बिहार को अफसर ही चला रहें हैं। मंत्री मदन सहनी का यह बयान देना कि मैं असहाय हो गया हूं। यह दर्शाता है कि आज मंत्री की भी नहीं सुनी जाती है।
नीतीश कुमार द्वारा बार बार अब कहीं नहीं जाऊंगा बयान पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अभी तक 14 बार यह बयान दे चुके हैं। वह जब ऐसा बयान देते है तब वह पलटी मारते हैं। अब तो हम लोगों को भी इनके बयान से डर लगने लगा है। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ सहित दर्जनों कांग्रेस के नेता मौजूद रहें।
#anugamini
No Comments: