पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव आकर सीएम नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह, प्रदीप सिंह और बीजेपी के अन्य नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जो यात्रा कर रहे हैं और अररिया के सांसद बिहार में बयान दे रहे है, बीजेपी के लोग इसका प्रयास कर रहे हैं कि दंगा भड़के।
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा बड़ा दंगा भड़काने का काम सीमांचल के इलाकों में किया जा रहा है। वह सीमांचल के इलाकों में गरीबी की बात नहीं करने गए हैं, बेरोजगारी मिटाने नहीं गए, वो दंगा भड़काने के लिए सीमांचल इलाकों में गए हैं। गिरिराज सिंह के द्वारा एक भाई को दूसरे भाई से लड़वाने का काम और प्रयास किया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने जिस तरीके से बयान दिया है, मैं उसका खंडन करता हूं, विरोध करता हूं। मुसलमान भाइयों के प्रति कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा तो तेजस्वी यादव ईंट से ईंट बजा देगा। इस देश की आजादी में सभी लोगों का योगदान है। आज नफ़रत की बात नहीं होनी चाहिए मुद्दे की बात होनी चाहिए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो कुछ हो रहा है, वह सब कुछ नीतीश कुमार की देन हैं। जो बिहार में दंगाई हैं, उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं। जो लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे है, उनको नीतीश कुमार सुरक्षा दे रहे हैं। अगर बिहार में दग़ा होता है, जो भाजपा और RSS के लोग कर रहे हैं और उसका दोषी कोई होगा तो सिर्फ़ और सिर्फ़ नीतीश कुमार ही होंगे। हम सबको अपने भविष्य को लेकर चिंता करनी चाहिए। बीजेपी के लोग उप चुनाव को लेकर दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं।
#anugamini
No Comments: