बिदुपुर पुलिस ने 2181 लीटर शराब जब्त की, कीमत 10 लाख रुपये

हाजीपुर । वैशाली के बिदुपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रहीमांपुर के एक घर के नीचे बने तहखाने में भारी मात्रा में अवैध शराब जमा है। इस सूचना के आधार पर बिदुपुर पुलिस और एलटीएफ (लिक्वर टास्क फोर्स) की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात छापेमारी की।

छापेमारी टीम ने घर के समीप जमीन के नीचे बने तहखाने का पता लगाया। तहखाने को इतनी चालाकी से छुपाया गया था कि उसके ऊपर मिट्टी डालकर घास भी जमाई गई थी, जिससे बाहर से किसी को शक न हो। तहखाने को खोलने पर पुलिस को कार्टून और कई बोरियों में भरी हुई शराब की बोतलें मिलीं। कुल मिलाकर 2181 लीटर शराब बरामद हुई।

बरामद शराब इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टेज, ओल्ड मॉन्क और गोल्ड प्रीमियम जैसे ब्रांड्स की थी। पुलिस ने इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी है।

छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने किया। टीम में एसआई राकेश कुमार, राजेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। मौके से पुलिस ने लिटियाही गांव के दो कारोबारियों लक्ष्मी राय और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों पर संबंधित कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह शराब कहां से आई और इसका वितरण कहां किया जाना था।

इस बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद होने से पुलिस ने इलाके में शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क की आशंका जताई है। पुलिस का मानना है कि यह शराब दिवाली और छठ के मौके पर बिक्री के लिए जमा की गई थी।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics