sidebar advertisement

दारू पीने वाला मरता रहेगा, थानेदार को मिलती मोटी रकम : गोपाल मंडल

भागलपुर। बिहार में पिछले 4 दिनों में जहरीली शराब से हुए मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मामले में भागलपुर के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का बयान सामने आया है। उन्होंने शराब बनाने वाले से लेकर पुलिस प्रशासन की संलिप्ता को लेकर बात की।

जदयू राज्य मंत्री सह विधायक ने शराब पीने वाले युवकों पर कार्रवाई करने की भी सलाह दी। जहरीली शराब बनाने के बारे में भी जानकारी दी। शराब पीने के मामले में युवा पीढ़ी के बारे में कहा कि उनके माता पिता को कमेटी बनाना चाहिए।

बिहार में पिछले 4 दिनों में सीवान सारण में हुए जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत और 40 लोगों की हालत गंभीर है। इस पर गोपाल मंडल का कहना है कि दारू पीने वाला तो मरता ही रहेगा। वो जहरीला दारू पीटा है। गरीब आदमी ही मरता है। क्योंकि वो महुआ पीता है। हमारे मुशहरी में दारू बनता है। गुड़ का दारू बनता है। जिसमें एक्सपायरी टैबलेट मिलता है। जिससे लोगों को नींद आता है। लेकिन उसकी अंदाजा नहीं रहता है कि कितना देना चाहिए कितना नहीं। जो बर्दास्त कर लेता नहीं तो वो मर जाता है।

शराब पीने के मामले में जब युवा पीढ़ी के बारे में पूछा गया तो कहा कि बिहार का तो नहीं कह सकते हैं लेकिन भागलपुर में युवा बिगड़ा है। उनलोगों का कहना है कि सरकार ने दारू बंद किया। लेकिन वो लोग दारू पीता ही नहीं है। जबकि गरीब आदमी ही दारू बनाता है और पीता है।

युवा पीढ़ी को सुधारने को लेकर कहा कि माता-पिता एक कमेटी बनना चाहिए। इसपर निगरानी रखनी चाहिए। युवा नशे में संलिप्त रहे उससे पकड़कर एक कमरे में बंद कर देना चाहिए। इस मामले में पुलिस प्रशासन सजग होने की बात कही। लेकिन यह भी कहा कि थानेदार शराब माफिया से मिला हुए हैं। जिसके कारण शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। एक चौकीदार जानता है कि कहां गलत हो रहा है।थाना प्रभारी को पता रहता है किसके घर में क्या खाना बना है।

शराब माफिया को पुलिस पकड़ सकती है। लेकिन मोटी रकम महीने में मिलने के कारण नहीं पकड़ती है। वहीं, कार्रवाई के सवाल पर कहा कि सरकार और बिहार के डीजीपी देखेंगे वह कार्रवाई करेंगे। हम क्या करेंगे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics