sidebar advertisement

एसआईसीयूएन की बोर्ड बैठक आयोजित

पाकिम । सिक्किम स्टेट कोऑपरेटिव यूनियन (एसआईसीयूएन) की 60वीं बोर्ड बैठक आज स्थानीय असम लिंग्जे में यूनियन अध्यक्ष डॉ मंगलजीत राई और उपाध्यक्ष पूर्ण प्रसाद शर्मा ने की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस अवसर पर गंगटोक के सहायक कलेक्टर संदीप कुमार, कार्यकारी समिति निदेशक हरका बहादुर गुरुंग, प्रशिक्षण व शिक्षा समिति अध्यक्ष हेमंत कुमार दहल, सहकारिता अध्यक्ष बिष्णु कुमारी मंगर, सिक्किम मिल्क यूनियन महाप्रबंधक केसांग डिकी बारफुंगपा, संयुक्त योजना सचिव खुशबू गुरुंग, संयुक्त आईपीआर निदेशक उगेन थेंडुप भूटिया, डीआरसीएस अर्पणा सुबेदी, सिमफेड के सहायक प्रबंधक छिरिंग तमांग, यूनियन के सीईओ फादुंग भूटिया के साथ निदेशक मंडली सदस्य भी उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत 58वीं और 59वीं बोर्ड बैठकों की कार्रवाई रिपोर्ट की जांच के साथ हुई। इसके अतिरिक्त, एजेंडे में यूनियन के अध्याय-3 उपनियम संशोधन हेतु अनुमोदन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, बैठक में राज्य सरकार से कॉर्पस फंड की मांग भी की गई। इस दौरान, एसआईसीयूएन युवा समिति के गठन की आवश्यकता पर भी अध्यक्ष के साथ विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, बोर्ड सदस्यों ने बैठक के एजेंडे पर सक्रियता से अपनी राय साझा की।

#anugamini #sikkim

 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics