गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से आज सीएसआईआर-आईआईटीआर, लखनऊ के कदंबा-ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी और नैनो आयुर्वेद में अग्रणी वैज्ञानिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की जिसका नेतृत्व दीपा प्रकाश द्वारा किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में टॉक्सिकोलॉजिकल रिसर्च और संबद्ध विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक शामिल थे। इस दौरान टोली ने अपने उत्पाद के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस दौरान, ‘अगापी – सिक्किम’ जो – सिक्किम का पहला महिला-नेतृत्व वाला स्टार्टअप है, और प्राकृतिक त्वचा देखभाल उत्पाद बनाता है, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसका नेतृत्व रिंगजिंग छोडेन भूटिया द्वारा किया गया। अगापी, तेमी चाय और कदंबा के संयुक्त सहयोग से एक प्राकृतिक त्वचा क्रीम विकसित की गई है।
राज्यपाल ने सिक्किम में महिलाओं के नेतृत्व में संचालित-अगापी, की सराहना की और इसे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि प्राकृतिक और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: