sidebar advertisement

सिक्किम इंस्पायर्स के प्रतिनिधिमंडल ने शुरू की तमिलनाडु की यात्रा

गंगटोक । ग्रामीण विकास पहलों के बढ़ावे की दिशा में सिक्किम इंस्पायर्स की कार्यक्रम कार्यान्वयन इकाई-ग्रामीण विकास विभाग के सदस्यों के एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को तमिलनाडु की अपनी चार दिवसीय अध्ययन यात्रा शुरू की है। इस दौरान, यह प्रतिनिधिदल तमिलनाडु ग्रामीण परिवहन परियोजना के सफल कार्यान्वयन का पता लगायेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण और स्थायी आजीविका प्रथाओं को समझना और सिक्किम के आर्थिक-सामाजिक परिदृश्य के अनुकूल बनाना है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त आरडीडी सचिव सह सिक्किम इंस्पायर्स की नोडल अधिकारी श्रीमती कोशी कपिल के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिदल में एसआईआरडी निदेशक बिशाल मुखिया, गेजिंग एडीसी (विकास) सूरत गुरुंग, सोरेंग एडीसी (विकास) गयास पेगा, मंगन एडीसी (विकास) केआर लिंबू, पाकिम एडीसी (विकास) रॉबिन सेवा, रावांग्ला एडीसी (विकास) सुनील मोथे, गंगटोक एडीसी (विकास) मिलन राई, उपसचिव सह आरडीडी एसएनओ दीपक राईऔर विश्व बैंक सलाहकार ख्रीथो टुंगो शामिल हैं।

इस दौरे के पहले दिन सिक्किमी प्रतिनिधिदल ने मुख्‍य रूप से टीएनआरटीपी द्वारा परेशानी मुक्त वेब पोर्टल प्रणाली के माध्यम से वित्तीय स्वतंत्रता एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और एसएचजी के समर्थन के विषय को समझा। इस दौरान, टीम ने देखा कि कैसे तमिलनाडु में एसएचजी सिर्फ बचत और ऋण पहल तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने कई तरह के उद्यमों में भी हाथ आजमाया है, जिससे ग्रामीण उद्यमिता के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार हुआ है।

प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण शासन को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर भी गौर किया। इसमें लक्षित समूह की सुविधा के लिए परेशानी मुक्त ऑनलाइन आवेदन प्रणाली, मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल ने टीम को प्रभावित किया। इस पर टीम ने सिक्किम की आरडी पहलों में इसी तरह के डिजिटल समाधानों को अपनाने की संभावना जतायी। इसके साथ ही टीएनआरटीपी का प्रभावी पीपीपी मॉडल, जो छोटे ग्रामीण उत्पादकों को बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों और उद्योगों से जोड़ता है, ने सिक्किम में ग्रामीण उत्पादों के लिए समान बाजार पहुंच बनाने में बहुमूल्य विचार प्रदान किया।

इस दौरान, ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं के लिए कौशल निर्माण में टीएनआरटीपी के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती कोशी कपिल ने सिक्किम इंस्पायर्स के अवलोकन और राज्य में युवाओं एवं महिलाओं के लाभ के लिए सिक्किम इंस्पायर्स कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन की दिशा में ग्रामीण विकास विभाग की भूमिका पर प्रस्तुति दी। इस दौरे में सिक्किमी प्रतिनिधिदल ग्राम पंचायत स्तरीय कामकाज एवं गतिविधियों की समक्ष हेतु तिरुवन्नामलाई और विल्लुपुरम जिलों का भी दौरा करेगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics