sidebar advertisement

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्‍न

जिलाधिकारी ने समाप्‍त तिमाही के प्रदर्शन की समीक्षा की

गंगटोक । गंगटोक के डीसी तुषार जी निखारे ने सोमवार को डीएसी गंगटोक के कॉन्फ्रेंस हॉल में गंगटोक जिले के अंतर्गत जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) के बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक का उद्देश्य वार्षिक ऋण योजना 2024-25 के तहत पहली तिमाही के प्रदर्शन की समीक्षा करना और जिले में प्राथमिकता क्षेत्र और सरकार प्रायोजित योजनाओं के तहत विभिन्न बैंकों के प्रदर्शन पर चर्चा करना था। बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में सिसुम वांगचुक भूटिया (एडीसी, गंगटोक), जीएल मीना (एसडीएम, गंगटोक), संदीप कुमार (एडीसी, डीएसी गंगटोक), मेवांग के लोवांग (एजीएम नाबार्ड), राहुल वर्मा (प्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, गंगटोक), गदाधर रे (मुख्य प्रबंधक, एसएलबीसी), कोलाल भट्टाचार्य (मुख्य प्रबंधक, लीड बैंक, गंगटोक), श्रीमती फेयरीमित लेप्चा (आधिकारिक एसएलबीसी, गंगटोक) और वाणिज्यिक, निजी और सहकारी बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख और शाखा प्रमुख शामिल थे।

इसका प्राथमिक उद्देश्य 2024-25 के लिए वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा करना था, जिसमें कृषि, प्राथमिकता, गैर-प्राथमिकता क्षेत्र और सरकार प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया। डीसी ने बैंकों द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनाई गई रणनीतियों की गहनता से जांच की। चर्चा में प्राथमिकता क्षेत्र का प्रदर्शन, सरकारी योजनाओं के अस्वीकृत मामले तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) तथा जिला उद्योग केन्द्रों (डीआईसी) द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं में बैंकों के समक्ष आने वाली बाधाओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने इन योजनाओं में सभी वर्गों के नागरिकों को शामिल करने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने लघु-ऋण के लिए आवेदकों को प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया तथा लघु उद्योगों को समर्थन देने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बैंकर्स से आगे आकर सिक्किम के लोगों की सेवा करने का आग्रह किया। डीसी ने बैंकर्स से अपील की कि वे समय पर ऋण चुकाने वाले नागरिकों को पुरस्कृत करें, जिससे इस सद्गुणी व्यवहार को बढ़ावा मिले। अपने समापन भाषण में उन्होंने आशा व्यक्त की कि बैंकर्स सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ अधिकतम करने के लिए नागरिकों को शिक्षित करेंगे तथा उन तक पहुंचेंगे। एक संवादात्मक सत्र में श्री तुषार निखारे ने सुझाव दिया कि बैंकों को आगे आकर राज्य के समग्र विकास के लिए सीएसआर गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेना चाहिए। बैठक सकारात्मक रूप से संपन्न हुई, जिसमें बैंकों ने आगामी तिमाहियों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics