गंगटोक । सिक्किम के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर स्थित ग्लेशियल झीलों की स्थिति के अध्ययन हेतु अभियान पर रवाना हुई जीएलओएफ अभियान दल के तीन समूहों ने आज खांगचुंग छो, लाचुंग खांगत्सा, ला छो और शाको छो झीलों का दौरा किया।
ये चारों ग्लेशियल झीलें 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। इस दौरान, एक दल ने खांगचुंग छो झील के डिस्चार्ज का अध्ययन करने की कोशिश की, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण यह संभव नहीं हो सका। वहीं, दूसरे दल द्वारा लाचुंग खांगत्सा झील और ला छो झील के खतरे को कम करने के लिए किया गया सर्वेक्षण आकलन सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इसी प्रकार, तीसरे समूह ने झील की यात्रा का विस्तृत उप सतही अध्ययन किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: