लखनऊ (एजेन्सी) । लखनऊ में हुए बिल्डिंग हादसे की जांच तीन सदस्यीय समिति करेगी। इस समिति का गठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। गृह सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है। आवास/शहरी नियोजन सचिव और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को सदस्य नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों को प्रकरण की तह तक तहकीकात करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि गोरखपुर दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सीधे सरोजनीनगर हादसे में घायलों से मिलने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। वहीं अपने सरकारी आवास पर सरोजनीनगर हादसों को लेकर रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से सरोजनीनगर में व्यावसायिक भवन गिरने के प्रकरण की गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि घटना बेहद दु:खद है। प्रकरण की गहनता से जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वहीं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) विजय कनौजिया को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्य घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेंगे।
#anugamini
No Comments: