गंगटोक । सिक्किम पुलिस ने सोरेंग जिले के बैगुने में अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हेमचंद्र राई (45) नामक यह आरोपी मूल रूप से दार्जिलिंग का निवासी बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, मीरा राई (47) नामक पीड़िता बैगुने गांव के पास जंगल में मृत पाई गई थी। उसके पति हेमचंद्र राई ने कथित तौर पर पत्थर से उसका चेहरा कुचलकर उसकी हत्या की थी। यह अपराध सोरेंग के पिपले के पास हुआ जिसके बाद हेमचंद्र भाग गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
मामले के सबंध में कर्ण बहादुर राई नामक एक स्थानीय निवासी ने संदिग्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई। व्यापक तलाशी के बाद आरोपी को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया गया।
सोरेंग एसपी नकुल प्रधान ने हेमचंद्र राई की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है और वह फिलहाल नया बाजार पुलिस स्टेशन में बंद है। आज उसे अदालत में पेश किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: