sidebar advertisement

एक उद्देश्‍य के लिए काम करें युवा : Erung Tenzing Lepcha

सोरेंग । सिक्किम उद्यमिता एवं आर्थिक विकास प्रकोष्ठ (सीड सेल) द्वारा आज चाकुंग स्थित सिक्किम गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में छात्र उद्यमी जागरुकता कार्यक्रम और “उद्यमिता एवं नवाचार प्रयोगशाला” की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में रिनचेनपोंग के विधायक Erung Tenzing Lepcha मुख्य अतिथि, जिलाधक्ष्य श्रीमती टीला देवी गुरुंग सम्‍मानित अतिथि और एसडीएम सनी खरेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के संरक्षण में सीड सेल सिक्किम में उद्यमिता बढ़ाने हेतु एक स्थायी और स्वस्थ ईको सिस्टम तैयार करने और राज्य के सभी युवाओं में उद्यमशीलता विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक लेप्चा ने अपने समापन भाषण में बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी कैसे विभिन्न अवसरों का चयन कर सकती है और सरकार कैसे राज्य के सर्वांगीण विकास को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी युवाओं को श्रम की गरिमा सीखने और एक उद्देश्य के लिए काम करने की सलाह दी।

इससे पहले, कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन रहे राज्य के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राज दीप गुरुंग ने सिक्किम के युवाओं के बीच उद्यमी संस्कृति बनाने में विज्ञान व प्रौद्योगिकी की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं सीड सेल के मुख्य समन्वयक राज लामा ने प्रकोष्ठ की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। सीड सेल के मेंटर आईटी विकास बसनेत ने छात्रों के बीच व्यावसायिक विचारधारा और उद्यमशीलता कौशल के विकास हेतु विभिन्न कॉलेजों में उद्यमिता और नवाचार प्रयोगशाला के कार्यान्वयन की शुरुआत की।

इसके अतिरिक्त, प्रकोष्ठ के उप मुख्य समन्वयक दीपेन सुब्बा ने उद्यमी बनने की जरूरत के बारे में संक्षिप्त प्रेरक भाषण दिया। प्रकोष्ठ संयोजक रिंगजिंग तमांग के संचालन में हुए कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय उद्यमियों, सीड सेल मिशन निदेशक दुर्गा प्रधान, सीड सेल संरक्षक जगन्‍नाथ शर्मा, जिला समन्वयक प्रजल रेग्मी, रिनचेनपोंग क्षेत्रीय समन्वयक भास्कर गुरुंग एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics