पटना । आरजेडी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक आज जेडीयू में शामिल हो गए। पार्टी ऑफिस में आयोजित मिलन समारोह में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
इस दौरान श्याम रजक ने कहा कि आरजेडी में मुझे घुटन महसूस हो रही थी। नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वो सर्वमान्य नेता हैं। उनके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। साथ ही कहा कि तेजस्वी यादव को सड़क पर निकलकर पसीना बहाना चाहिए, नीतीश कुमार में मेरी पूरी आस्था है इसलिए जेडीयू में वापसी कर रहा।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, सुनील कुमार, रत्नेश सदा समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहें। मौके पर संजय झा ने कहा कि श्याम रजक के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उनके अनुभव का फायदा जदयू को होगा।
श्याम रजक ने धोखा देने का आरोप लगाते हुए 22 अगस्त को आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पत्र के जरिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इस्तीफा सौंपा था। पत्र में लिखा, ‘मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।
जेडीयू के पार्टी ऑफिस में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने श्याम रजक को जदयू की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, सुनील कुमार, रत्नेश सदा समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहें।
जेडीयू के पार्टी ऑफिस में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने श्याम रजक को जदयू की सदस्यता दिलाई। इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, सुनील कुमार, रत्नेश सदा समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहें।
श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार की योजना ने बिहार की तस्वीर को बदलने का काम किया है। जिस पार्टी में था वहां समाजवाद भ्रष्टाचार में बदल गया। लेकिन नीतीश कुमार हमेशा समाजवाद की लड़ाई लड़ते रहे। मेरा सौभाग्य हैं कि नीतीश कुमार के साथ मुझे काम करने का मौका मिलेगा। मैं उस पार्टी में पूरी कोशिश करता रहा कि सब ठीक हो जाए लेकिन वहां राजनीति सिर्फ़ पद के लिए होती है।
श्याम रजक ने कहा कि आरजेडी के लोग मुझ पर आरोप लगाते है कि मैं सत्ता के लिए जदयू में आया। उनको पता होना चाहिए कि सत्ता में रहते हुए मैंने जेडीयू छोड़ी थी। उस वक्त कुछ ऐसी परिस्थिति थी, जिसकी वजह से मैं जदयू को छोड़ा था। आज मैं फिर से अपने घर में आ गया हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, पूरी ईमानदारी से काम करूंगा।
#anugamini
No Comments: