मोतिहारी । राजद ने आज पूरे बिहार में प्रदर्शन किया है। इनकी मांग है कि 65 प्रतिशत आरक्षण लागू हो और पूरे देश में जातीय जनगणना हो। पार्टी मोतिहारी के जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दे रही है। इस पर मोतिहारी पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। इन्होंने कहा है कि विकास के एजेंडा पर बात होनी चाहिए। इनके लिए विकास का मतलब इनके परिवार का विकास है।
सम्राट चौधरी ने राजद और लालू परिवार पर निशाना साधा है। इन्होंने कहा कि आरक्षण के लिए बिहार सरकार अपील कर चुकी है। जहां तक बात रही आरक्षण कि तो प्रधानमंत्री इस पर जरूर विचार करेंगे।
बिहार सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह काम पूरा कर चुकी है। राज्य के विकास के एजेंडा पर बात करनी चाहिए। लालू परिवार को विकास का मतलब अपने परिवार का विकास है। प्रदेश में राजनीति करने के लिए उनके पास अब कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है।
#anugamini
No Comments: