गंगटोक । उत्तरी सिक्किम में ग्लेशियल झीलों का अध्ययन करने वाला अभियान आज लाचुंग में 15,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित तेनचुंगखा झील पर पहुंचा।
टीम के साथ लाचुंग जुम्सा भी थे।
यात्रा से पहले स्थानीय लाचेन भिक्षुओं द्वारा कम से कम 4 स्थानों पर पारंपरिक प्रार्थना समारोह आयोजित किए गए। यात्रा से पहले आयोजित प्रस्थान-पूर्व बैठक में दल के नेता डॉ संदीप तांबे और जुम्सा ने दल को पवित्र झील का दौरा करते समय ध्यान में रखने वाली सभी बातों के बारे में जानकारी दी थी, जिसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी सिक्किमवासी पूजते हैं।
टीम ने आईटीबीपी को उसकी सहायता और उदार मदद के लिए आभार व्यक्त किया। टीम ने जीपीआर परीक्षण, विद्युत प्रतिरोधकता परीक्षण, भू-आकृति विज्ञान, झील निर्वहन माप आदि सफलतापूर्वक किए। यदि बाद में शमन उपाय किए जाने हैं, तो ये परीक्षण महत्वपूर्ण हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: