नामची । आगामी 8 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले सिद्धेश्वर धाम के 14वें स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में आज नामची के सिद्धेश्वर धाम गेस्ट हाउस में एक प्रारंभिक बैठक हुई।
राज्य के शहरी विकास एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री भोज राज राई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एनएमसी अध्यक्ष गणेश राई, डीसी अनुपा तामलिंग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ टी एन ग्याछो, एडीसी (आरडीडी) डॉ सीपी राई, एसडीएम सरन कालीकोटे, सिद्धेश्वर धाम के प्रशासक एनएम शर्मा के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान, मंत्री ने स्थापना दिवस समारोह के लिए विभिन्न विभागों को सौंपी गई भूमिकाओं और जिम्मेदारियों का व्यापक अवलोकन प्रदान किया। साथ ही, उन्होंने एक निर्बाध और सफल कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक विभाग को विशेष जिम्मेदारियां आवंटित कीं। वहीं, अपने संबोधन में मंत्री ने कई संभावित चुनौतियों और मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रभावी समाधान के लिए सक्रिय योजना और अंतर-विभागीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए प्रतिबद्धता और टीम वर्क की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में एक चर्चा सत्र भी हुआ, जिसमें मंत्री ने विभागीय प्रतिनिधियों के साथ किसी भी अनिश्चितता को स्पष्ट करने और टीमों के बीच सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के लिए बातचीत की। उल्लेखनीय है कि पूजा समारोह का नेतृत्व आदरणीय जगत गुरु बालसंत मोहन शरण देवाचार्य महाराज करेंगे। उनके साथ कथा वाचक बिहारी शरण उपाध्याय और अन्य पुजारी भी होंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: