sidebar advertisement

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई, लेकिन हम बंद के पक्ष में नहीं : अमर लामा

दार्जिलिंग । भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट की अपील के बाद शहर में दुकानें खुल गई। कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने आज बंगाल बंद बुलाया था।

पार्टी द्वारा बुलाए गए बंगाल बंद को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने आज सुबह शहर के दुकानदारों और वाहन चालकों से बंद का पालन करने का अनुरोध किया है। सुबह 9.30 बजे तक बाजार की ज्यादातर दुकानें बंद थीं। इस दौरान भारतीय गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के केंद्रीय महासचिव अमर लामा, महकुमा कमेटी के अध्यक्ष आलोक कांतमणि थुलुंग, भागोप्रमो युवा शाखा के अध्यक्ष अमृत योंजन, पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता केशवराज पोखरेल आदि शहर के दुकानदारों से दुकानें खोलने की अपील करते दिखे। उनकी अपील के बाद दार्जिलिंग शहर की ज्यादातर दुकानें खुलने लगीं। सुबह करीब 11 बजे तक शहर की लगभग सभी दुकानें खुली दिखीं।

भागोप्रमो पार्टी के केंद्रीय महासचिव अमर लामा ने कहा कि वे बंद के पक्ष में नहीं हैं। हमें पता चला कि भाजपा के लोग जबरन दुबान बंद करवा रहे हैं। इसके बाद हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा बंद से पहाड़वासी काफी परेशान रहे हैं। इसलिए यह बंद का समय नहीं है।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics