गंगटोक । सिक्किम स्टेट बैंक (SBS) के नवनियुक्त अध्यक्ष डीबी गुरुंग ने आज से पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें लगातार दूसरी बार सिक्किम स्टेट बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के नेतृत्व में पहली सरकार के दौरान उन्हें सिक्किम स्टेट बैंक के अध्यक्ष का पद दिया गया और दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ अध्यक्ष का पद दिया गया। आज वह गंगटोक स्थित सिक्किम स्टेट बैंक के मुख्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया।
बैंक के प्रबंध निदेशक पी वांग्दी भूटिया और अन्य लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। राष्ट्रपति गुरुंग ने उन पर भरोसा कर दूसरी बार यह जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग का आभार व्यक्त किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: