sidebar advertisement

हमारी सरकार राज्‍य के विकास के लिए प्रतिबद्ध : राज्‍यपाल

स्‍वतंत्रता दिवस पर राज्‍यपाल का संदेश

गंगटोक । स्‍वतंत्रता दिव के अवसर पर राज्‍यपाल ओम प्रकाश माथुर ने स्‍वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश में राज्‍य के विकास को लेकर प्रतिबद्धता प्रकट की है।

यहां जारी अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, मैं सिक्किम राज्य एवं अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। यह विशेष अवसर हमें सभी देशभक्तों एवं अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने भारत को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की बेड़ियों से मुक्त कराकर देश को संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक एवं गणराज्य के रूप में स्थापित किया है। अमृतकाल के इस स्वर्णिम समय में पूरा राष्ट्र गौरव का अनुभव कर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि इस अवसर पर, हम उन सभी वीर और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। आइए, हम अपने राज्य और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु एकजुट होकर विकसित भारत – 2047 के सपनों के साथ नए भारत के निर्माण हेतु संकल्पित हों।

उन्‍होंने कहा कि विगत वर्षों में सिक्किम ने कई महत्वपूर्ण परिवर्तनों और चुनौतियों का सामना किया किन्तु दृढ़ता, एकता एवं प्रतिबद्धता के साथ एकजुट होकर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी राज्य ने सफलता प्राप्त की है और प्रगति व विकास के पथ पर आगे बढ़ना जारी रखा है। सिक्किम ने प्रजातान्त्रिक प्रणाली में सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के कारण सिक्किम राज्य आज पूरी दुनिया के समक्ष एक मिसाल के रूप में उल्लेखनीय है। सिक्किम आज प्रगति का एक मॉडल राज्य के रूप में उभर रहा है, जो लोकतंत्र, समावेशिता और सतत विकास के सिद्धांतों से प्रेरित है। नीति आयोग की नवीनतम भारत बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम राज्य को देश के बहुआयामी गरीबी दर में सबसे कम गरीब आबादी वाले राज्य का दर्जा प्राप्त है।

राज्‍यपाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) और बहुआयामी गरीबी सूचकांक में हमारा प्रदर्शन गरीबी उन्मूलन, नवाचार, टिकाऊ समुदायों को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करता है। इसी कड़ी में, पर्यावरणीय स्थिरता में भी हमारी उपलब्धियाँ उल्लेखनीय हैं। राज्य सरकार की योजना, ‘मेरो रुख मेरो संतति’ ने दुबई में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, सीओपी 28 में वैश्विक मान्यता अर्जित की है। आज तक, हमने इस पहल के माध्यम से तीन लाख से अधिक पेड़ लगाए हैं। सिक्किम ने उद्योग क्षेत्र में पर्यावरण मानक की 100 प्रतिशत अनुपालन दर प्राप्त की है, जो टिकाऊ औद्योगिक प्रथाओं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

आर्थिक विकास में, सिक्किम का विनिर्माण क्षेत्र, देश में सबसे अधिक मूल्यवर्धन के साथ महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है। पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी प्रगति उल्लेखनीय है। बाल कुपोषण दरों को कम करने की दिशा में देश में हमारे राज्य का अग्रणी स्थान है। उन्‍होंने कहा कि वित्तीय समावेशन और ग्रामीण विकास में प्रगति के साथ लॉजिस्टिक्स ईज़ अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स सर्वेक्षण में हमारी पहचान, हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। हमारे क्रेडिट-टू-जीएसडीपी अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, और हमारे वित्तीय समावेशन प्रयासों ने हमारे सभी जिलों में प्रभावशाली रूप से डिजिटल सक्षमता के साथ सभी ब्लॉकों में पूर्ण बैंकिंग कवरेज हासिल किया है। जैसा कि हम अपने देश की आज़ादी का पर्व मना रहे हैं, आइए, इस अवसर पर राज्य द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर गर्व करते हुए सभी के लिए एक समृद्ध और समावेशी समाज निर्माण हेतु अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें।

राज्‍यपाल ने कहा कि मेरी सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई कई प्रमुख पहलों के द्वारा राज्य में कई उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इनमें सिक्किम आमा सहयोग योजना के तहत 18 से 59 आयु की पात्र गैरकामकाजी, अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा या अलग हो चुकी माताओं को रु 20,000 प्रदान कर रही है। यह लैंगिक समानता और महिला कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। बहिनी योजना सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करके हमारी बेटियों के कल्याण का समर्थन करती है। मोबाइल विलेज क्लीनिक के जरिये दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रहीं हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं की पहुंच में काफी सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर योजना सिक्किम के लोगों के बीच आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को बढ़ावा प्रदान कर रही है। इसी क्रम में,मुख्यमंत्री कृषि आत्मनिर्भर योजना : 19 स्थानीय जैविक फसलों के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करती है, जिससे फसल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। दूध उत्पादन प्रोत्साहन: पंजीकृत डेयरी किसानों को 8 रुपये प्रति लीटर प्रोत्साहित राशि प्रदान करना, देश के सबसे अधिक प्रोत्साहनों में से एक है , जिससे डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है। ये उल्लेखनीय पहल सिक्किम के विकास को बढ़ावा देने में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

राज्‍यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सिक्किम ने उल्लेखनीय प्रगति की है। संस्थागत जन्म 94.7 प्रतिशत है, और पूर्ण टीकाकरण 97.9 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इसके अलावा, सिक्किम में शिशु मृत्यु दर प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर केवल 5 (एसआरएस-2020) है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है। स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि कोविड-19 महामारी के दौरान न्यू एसटीएनएम अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग की स्थापना है। पहले, न्यूरोलॉजिकल समस्या वाले मरीजों को राज्य के बाहर इलाज कराना पड़ता था, जिससे काफी दिक्कतें पैदा होती थीं। अपनी स्थापना के बाद से, विभाग ने 2,000 से अधिक रोगियों का इलाज किया गया है और 5,000 से अधिक बाह्य रोगी परामर्श आयोजित किए गए हैं। इसके माध्यम से जटिल प्रक्रियाएं जैसे, ट्रांसनासल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी और इंट्राक्रानियल एन्यूरिज्म सर्जरी शामिल है। 2023 में, विभाग ने एंडोवास्कुलर प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इसी क्रम में, मेरी सरकार ने सभी जिलों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को प्रभावी रूप से उन्नत किया है, जिससे हमारे नागरिकों के मध्य स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच बढ़ी है। उदाहरण के लिए, नामची जिले के निर्माणाधीन अस्पताल में मौजूदा 300 बिस्तर की संख्या बढ़कर 500 बिस्तर वाली होगी और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधा योजना और ‘मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना’ के माध्यम से लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही हैं, जिससे अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं । इसके अंतर्गत, वे लोग भी शामिल हैं ,जिनका अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में कवरेज नहीं है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधा योजना से अब तक 7,717 से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics