गंगटोक । मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के सातवें उन्मुक्ति दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने आज जो घोषणाएं कीं उनमें आगामी नगर निगम और पंचायत चुनाव को लेकर की गई घोषणा प्रमुख है। जैसा कि मुख्यमंत्री ने आज घोषणा की, राज्य में आगामी नगरपालिका और पंचायत चुनाव फिर से पार्टी आधारित होंगे। उल्लेखनीय है कि एसकेएम सरकार ने ही नगर पालिकाओं और पंचायतों को स्वतंत्रता देने के उद्देश्य से इन दोनों निकायों के चुनावों को स्वतंत्र और पार्टी रहित बना दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हमें एक कड़वा अनुभव हुआ। कुछ लोग पार्टी के नाम पर जीते लेकिन कहा कि मैं अपने दम पर जीता हूं। उन्हें निर्दलीय के रूप में खड़े होने दें और अगला चुनाव जीतने दें। अब हम थोड़े से संशोधन के साथ काम करेंगे। अब हम पार्टी को प्राथमिकता देंगे। जो भी पार्टी से प्यार करेगा वह शीर्ष पर होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती है। मुख्यमंत्री तमांग ने आज घोषणा करते हुए कहा कि एसकेएम पार्टी में सभी रिक्त समितियों का गठन 15 अगस्त के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम कुछ को सरकार में और कुछ को पार्टी में रखेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री तमांग ने आगे कहा कि पिछले चुनाव के दौरान की गयी विभिन्न घोषणाएं और नौ गारंटी को भी इस कार्यकाल में पूरा किया जायेगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: