sidebar advertisement

सांसद Indra Hang Subba ने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से की मुलाकात

एनएच-10 और एनएच-717ए से संबंधित समस्‍याओं से कराया अवगत

गंगटोक । सिक्किम के लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा ने आज राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री Ajay Tamta से मुलाकात कर उन्हें सिक्किम को देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, खासकर एनएच-10 और एनएच-717ए से संबंधित गंभीर समस्या के सबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में हुई इस मुलाकात में सांसद इंद्र हांग सुब्बा ने एनएच-10 को सिक्किम के मुख्य मार्ग के रूप में सभी मौसम में बहाल सडक़ के तौर पर सुधारने और उन्नत बनाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनएच-717ए को वैकल्पिक मार्ग के रूप में बनाए रखा जाना चाहिए।

सांसद ने कहा, NH10 सिलीगुड़ी को गंगटोक से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जो लगभग 174 किमी. लंबा है। इसके विपरीत, बागराकोट होते हुए गुजरने वाला वैकल्पिक मार्ग भी हालांकि संभावित रूप से उपयोगी है, लेकिन इसकी कुल लंबाई 242.4 किमी है, जिससे एनएच-10 सबसे सीधा और उपयोगी मार्ग बन जाता है।

उन्होंने कहा कि एनएच-10 न केवल छोटा मार्ग है, बल्कि यात्रा के लिए अधिक व्यावहारिक विकल्प है। साथ ही यह रणनीतिक महत्व वाला एक प्रमुख परिवहन लिंक के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री को आगे बताया, सिलीगुड़ी से राज्य के प्रवेश द्वार मल्ली तक एनएच-10 की लंबाई केवल 67.3 किमी है, जिसमें सिक्किम के विभिन्न जिलों तक पहुंचने के लिए मल्ली एक जंक्शन के रूप में कार्य करता है। यह देखते हुए कि एनएच-10 मल्ली को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाला सबसे छोटा मार्ग है, जो राज्य के सभी जिलों के लिए निर्बाध संपर्क और उत्तरी-पूर्वी सीमाओं पर भारत-चीन के साथ-साथ पश्चिमी भाग में भारत-नेपाल सीमा पर रक्षा उद्देश्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

ऐसे में, इन बिंदुओं के मद्देनजर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से एनएच-10 की तत्काल मरम्मत कर इसे सभी मौसमों में चलने वाली सडक़ के रुप में अपग्रेड करने का अनुरोध किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics