sidebar advertisement

स्वतंत्रता दिवस ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

गेजिंग । भारत में हर साल स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता है और सिक्किम भी इसमें शामिल होता है। हालांकि, सिक्किम इसे देश के अन्य हिस्सों की तुलना में अलग तरीके से पालन करता है।

सिक्किम में स्वतंत्रता दिवस लगभग एक महीने तक मनाया जाता है, जिसमें फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आकर्षण का केंद्र होता है। इसके अलावा, इस साल का 78वां स्वतंत्रता दिवस राज्य के विभिन्न हिस्सों में भव्य तरीके से मनाया जायेगा। वहीं पश्चिम सिक्किम के गेजिंग जिले के अंतर्गत मानेबुंग देंताम क्षेत्र के मिनी स्टेडियम सार्वजनिक खेल मैदान में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर समष्टि स्तर पर समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि खेल कार्यक्रम द्वारा मनोरंजन को बढ़ाया गया है। इसमें राज्य भर से प्रतिष्ठित टीमों ने भाग लिया है।

आयोजन का मुख्य केंद्र मानेबुंग-देंताम क्षेत्र स्तरीय स्वतंत्रता दिवस ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया। सुदेश कुमार सुब्बा इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एवं राज्य सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के अध्यक्ष हैं। आज के उद्घाटन सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के अलावा गेजिंग के जिला विकास अधिकारी सूरत गुरुंग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में टीचर रिक्रूमेंट बोर्ड के सदस्य जीआर खुलाल के साथ ही क्षेत्र की 57 ग्राम पंचायतों सहित पांचों जिला पंचायतों के प्रतिनिधि, आयोजन समिति के अध्यक्ष महकमा अधिकारी एनके कार्की, उप जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनीता राई और खेल प्रेमी दर्शक उत्साहपूर्वक मौजूद रहे। नौमती बाजा की मधुर एवं रोचक धुनों की प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया।

अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस समिति देंताम का ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने मैदान पर खिलाड़ियों से अपना परिचय भी साझा किया और उन्हें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं, जिसके बाद कार्यक्रम आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रदर्शनी से समारोह को और रोचक बनाया गया। आयोजन समिति के समन्वयक दिपेश छेत्री ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच सार्डोंग स्पॉटिंग क्लब बनाम अल्पाइन एफसी के बीच हुआ। खेल के मध्य तक कोई गोल नहीं हुआ। अंतिम 33 मिनट में सार्डोंग ने एक गोल किया। सार्डोंग स्पोर्टिंग क्लब ने 0 के मुकाबले 1 गोल करके अंतिम चरण में प्रवेश किया। इसी तरह दूसरे मैच में सांखू बॉयज बनाम सेकमारी चुंगबो बंदूके के बीच हुए डबल मैच में सेकमारी चुंगबो ने पहला स्थान हासिल किया, दोनों मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें खेल प्रेमियों ने अंत तक आनंद उठाया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सूरत गुरुंग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर को और खास बनाने के लिए खेल के मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक, खेल और सामाजिक गतिविधियों के आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। गुरुंग ने कहा कि इस कार्यक्रम से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और सामुदायिक एकता भी मजबूत होगी। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन देशभक्ति की भावना से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से स्थानीय खेलों के विकास और युवाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां देंताम की पहचान को उजागर करेंगी और सामुदायिक जीवन को नई ऊर्जा से भर देंगी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics