नामची । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang के बेहतर और उज्जवल सिक्किम के सपने के अंतर्गत खेल विभाग द्वारा नामची डीआईसी और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आज स्वतंत्रता दौड़ आयोजित की गई। दो कैटगरियों में आयोजित यह दौड़ ओपन कैटगरी में किशन मार्केट से हेलीपैड तक 10 किमी और स्कूल कैटगरी में किशन मार्केट से चारधाम जंक्शन तक 6 किमी की दूरी तक की थी।
आज इसके उद्घाटन कार्यक्रम में एनएमसी चेयरमैन गणेश राई, उपाध्यक्ष सावित्री तमांग, एनएमसी पार्षद, डीसी अनुपा टामलिंग, एडीसी सुभाष घिमिरे, एसडीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। आयोजन में स्टार धावक प्रेमियस भूटिया और कोल इंडिया मैराथन 2023 की स्वर्ण पदक विजेता आशा फुरबा तमांग मुख्य आकर्षण थे।
इस अवसर पर डीसी ने नशा मुक्त नामची और नशा मुक्त सिक्किम अभियान को बढ़ावा देने हेतु इस दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने दैनिक जीवन में खेल और स्वस्थ गतिविधियों के महत्व पर जोर देते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रतिकूल प्रभावों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करने और नशे की लत को सामाजिक वर्जना के रूप में कलंकित करने से बचने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि यह दौड़ जागरुकता फैलाने और नशीली दवाओं की लत से जूझ रहे लोगों और नशे की लत से उबरने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए एक मूल्यवान उदाहरण के रूप में काम करती है।
वहीं, खेल व युवा मामले की अतिरिक्त निदेशक टी ओंगमू भूटिया ने खेल और स्वस्थ जीवनशैली को समाज के लिए लाभकारी बताते हुए हर घर को नशे की लत को समझदारी से दूर करने का आग्रह किया। उन्होंने स्टार धावकों-प्रेमियस भूटिया और आशा फुरबा तमांग को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में स्टार धावक प्रेमियस भूटिया और आशा फुरबा तमांग ने भी अपने वक्तव्य रखे। उन्होंने सिक्किम को नशा मुक्त राज्य बनाने की दिशा में उनके निरंतर समर्थन और प्रेरणा के लिए आयोजन टीम के साथ-साथ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को पश्चिम सिक्किम के बाइकर्स गैंग ‘मुटुक्स’ ने भी समर्थन देते हुए इसमें भाग लिया। इस दौड़ में स्कूली बच्चों, पुरुष ओपन और महिला ओपन श्रेणियों के प्रतिभागियों सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला ओपन वर्ग में क्रमशः विकास भुजेल एवं प्रिया तमांग प्रथम, निमसंग लिम्बू एवं बिनीता तमांग द्वितीय और कृष्ण कैलाश राई एवं शांति राई तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, अंडर 18 बालक एवं बालिका वर्ग में क्रमशः फुरबा हिस्से शेरपा एवं रिया तमांग ने पहला, आदित्य छेत्री एवं उर्मिला राई ने दूसरा और अजय भुजेल एवं असीमा गुरुंग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: