नई दिल्ली । दिल्ली में भारी बारिश के बाद संसद भवन में पानी टपकने का वीडियो सामने आने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। इस बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि संसद के बाद पेपर लीक हो रहा है और संसद के अंदर पानी लीक हो रहा है।’ इसके साथ ही विपक्ष के सांसदों ने पुराने संसद भवन के मजबूत ढांचे की सराहना की है।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने एक वीडियो साझा किया है। इसमे दिख रहा है कि संसद भवन की छत से पानी टपक रहा है और नीचे एक बाल्टी रखी हुई है। कांग्रेस सांसद ने एक्स पर लिखा कि संसद के बाहर पेपर लीक हो रहा है और अंदर पानी लीक हो रहा है। जिस संसद लॉबी का राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। अभी संसद भवन को बने हुए एक वर्ष हुआ है और हालात ऐसे हैं।
उधर, समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘नए संसद भवन से बेहतर पुराना संसद भवन था। वहां पूर्व सांसद भी मुलाकात करने के लिए आ जाते थे। नए संसद भवन में पानी लीक होने का कार्यक्रम चल रहा है, जिसे तैयार करने में अरबों रुपये खर्च हो गए। क्यों न तब तक के लिए पुराने संसद भवन का रुख किया जाए? लोग पूथ रहे हैं कि क्या भाजपा सरकार द्वारा तैयार किए गए प्रत्येक भवन से पानी टपक रहा है।’
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नई संसद की लॉबी से पानी टपक रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह इमारत जर्जर हो गई है। भारत मंडपम में भी ऐसा ही देखने को मिला है। टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने भी नए संसद भवन की छत से पानी टपकने के बाद पुराने संसद भवन को बेहत बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नए संसद भवन में बरामदा नहीं है। दिल्ली में भारी बारिश के बाद हमने पुराने संसद भवन में शरण ली। पुराने संसद भवन को बहुत सोच-समझकर तैयार किया गया है। कांग्रेस के राज्य सभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने एक्स पर लिखा कि संसद से लेकर सड़क तक, हर जगह बाढ़ का नजारा देखने को मिला। 100 वर्ष पहले पुराने संसद भवन को तैयार किया गया था और वहां कभी भी पानी के टपकने की बात सामने नहीं आई। अपने निर्माण के एक वर्ष के भीतर ही नए संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा है।
उधर, लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन की छत से पानी टपकने की घटना पर सफाई दी है। लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि नए संसद भवन में कांच का गुंबदनुमा आकार बनाया गया है। एक कांच को दूसरे कांच से जोड़ने के लिए चिपकाने वाला पदार्थ अपनी जगह से थोड़ा सा खिसक गया था। इस वजह से मामूली पानी का रिसाव हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद तत्काल की स्थिति को ठीक कर दिया गया था।
#anugamini
No Comments: