भानुभक्त सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया : राजू बिष्ट

दार्जिलिंग । आज आदिकवि भानुभक्त आचार्य की 210वीं जयंती के अवसर पर दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट सुधापा सभागार में नेपाली साहित्य सम्मेलन, दार्जिलिंग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि भानुभक्त आचार्य समाज के आदर्श और जातीयता के प्रतीक हैं। उन्‍होंने रामायण का नेपाली भाषा में सरल अनुवाद किया। इसके साथ ही उन्‍होंने नेपाली साहित्‍य के माध्‍यम से समाज को जोड़ने का प्रयास किया।

उन्‍होंन कि पूरे भारतवर्ष में भानु जयंती जातीय त्‍योहार के रूप में मनाई जाती है। यह भारत के विभिन्न राज्यों में बिखरे हुए नेपाली समुदायों को नेपाली भाषा का उपयोग संपर्क की भाषा के रूप में कर एकता के सूत्र में बांधती है। यही कारण है कि भानुभक्त को बहुत सम्मान के साथ याद किया जाता है।

यह देखते हुए कि यह नेपाली साहित्य सम्मेलन, दार्जिलिंग का शताब्दी वर्ष है, एमपी बिष्‍ट ने नेपाली भाषा-साहित्य, संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं को बढ़ाने में सम्मेलन द्वारा किए गए योगदान की सराहना की है।

आज के समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित कविताओं के साथ भानुभक्ति रामायण पाठ की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। सांसद ने नेपाली साहित्य सम्मेलन, दार्जिलिंग डा सीके राई और सभी अधिकारियों की कार्यक्रम के आयोजन के लिए सराहना की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics