sidebar advertisement

अपनी सांस्कृतिक विरासत और भावी पहचान को संरक्षित करना आवश्‍यक : सोनम कीपा भूटिया

मंगन । 210वीं भानु जयंती के उपलक्ष्य में आज पेंटोक स्थित जिला प्रशासनिक केंद्र सभागार में धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्‍य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोनम कीपा भूटिया के अलावा डीसी अनंत जैन, एसपी सोनम डिचू भूटिया, एडीसी विशु लामा, एसडीएम पेमा वांगचेन नामकार्पा, जोंगू एसडीएम अरुण छेत्री, मंगन बीडीओ कैलाश थापा, पार्षद, पंचायत सदस्य, विभागीय अधिकारीगण एवं जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।

दीप प्रज्वलन और आचार्य भानु भक्त के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में डीसी ने भानु जयंती के ऐतिहासिक महत्व पर जोर देते हुए नेपाली साहित्य में भानु भक्त आचार्य के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला।

वहीं, मुख्य अतिथि सोनम कीपा भूटिया ने कार्यक्रम के महत्व पर विचार साझा करते हुए आयोजकों और प्रतिभागियों की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की। उन्होंने अपनी सांस्कृतिक विरासत और भावी पहचान को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी से अपनी परंपराओं को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल भानु भक्त आचार्य की विरासत का सम्मान करता है बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और मनाने के महत्व की याद दिलाता है।

वहीं, समारोह में स्कूली छात्रों के लिए कविता पाठ और रामायण पाठ जैसे प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम हुए। कविता पाठ में मंगन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भूमिका छेत्री प्रथम, मंगन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बसरा राई द्वितीय और रिंगहिम सेकेंडरी स्कूल के अनमोल सनयारी तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, रामायण पाठ में मंगन सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, नॉर्थ सिक्किम अकादमी स्कूल द्वितीय और द्वितीय मंगन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।

विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, मंगन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्कृत शिक्षक दिनेश सापकोटा को कार्यक्रम में उनके योगदान के लिए मुख्य अतिथि सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा जातीय नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics