इंफाल । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे के दो दिन बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य का दौरा कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि हम 24 घंटे प्रधानमंत्री के संपर्क में हैं। बता दें कि अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी से हिंसा से प्रभावित राज्य में जाकर लोगों को सांत्वना देने का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य भाजपा की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, कि प्रधानमंत्री का राज्य दौरा करना या न करना कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री का आना परिस्थिति पर निर्भर करता है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि परिस्थिति से उनका क्या अभिप्राय है।
उन्होंने आगे कहा, कि हम चौबीसों घंटे उनके संपर्क में हैं और उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की सलाह और सहमति के बाद सभी राहत कार्य, सुरक्षा उपाय, खाद्य और चिकित्सा प्रावधान किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा, कि दोनों समुदायों के बीच सुलह के प्रयास जारी हैं। हमें मुद्दों को सुलझाना होगा। बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा ने पिछले साल मई से 200 से अधिक लोगों की जान ले ली।
वहीं राज्य में एक प्रमुख कुकी संगठन की तरफ से समुदाय से जुड़े पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में 12 घंटे के पूर्ण बंद के कारण मणिपुर के कम से कम चार जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। सूत्रों के मुताबिक कि कुकी इंपी की तरफ से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हड़ताल के आह्वान के कारण चुराचंदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और तेंगनौपाल जिलों में बाजार, शैक्षणिक संस्थान और बैंक बंद रहे। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रही।
सूत्रों मुताबिक कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चुराचांदपुर और कांगपोकपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चुराचांदपुर और टेंग्नौपाल में प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कई स्थानों पर प्रदर्शन किए और नारे लगाए। कुकी इंपी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जिरीबाम में दो लोगों और कांगपोकपी में तीन अन्य की हालिया गिरफ्तारी उनके लिए एक बड़ा सुरक्षा खतरा है। एजेन्सी
#anugamini
No Comments: