एसएचडब्ल्यूपी की राज्‍यस्‍तरीय समन्‍वय बैठक संपन्‍न

गंगटोक । स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (एसएचडब्ल्यूपी) के लिए राज्य स्तरीय समन्वय बैठक बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सम्मेलन हॉल में सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में शिक्षा विभाग, एससीईआरटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शहरी विकास विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। वहीं मिशन निदेशक, एनएचएम, निदेशक एनसीडी सेल, निदेशक आरसीएच, नोडल अधिकारी आरबीएसके/आरकेएसके, नोडल अधिकारी, सिक्किम इंस्पायर्स और गुवाहाटी से बैठक में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, एमसीजीएल (पूर्वोत्तर के लिए एसएचडब्ल्यूपी के प्रभारी), क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी और प्रेरणा (पूर्वोत्तर भारत के लिए समानता और प्रजनन स्वास्थ्य पहुंच को बढ़ावा देना) के कार्यक्रम अधिकारी की भी मौजूदगी रही।

बैठक का उद्देश्य सिक्किम इंस्पायर्स के सहयोग से जूनियर स्तर से ऊपर के सभी स्कूलों में स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम के उचित कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना पर चर्चा करना और उसे तैयार करना तथा सभी हितधारकों के बीच मजबूत सहयोग को बढ़ावा देना था। स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान भारत के तहत भारत में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसमें स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण राजदूत (एसएचडब्ल्यूए) के रूप में जाने जाने वाले दो शिक्षकों को सप्ताह में एक बार एक घंटे के लिए 11 विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर कक्षा सत्र आयोजित करना है।

नोडल अधिकारी, आरबीएसके/आरकेएसके/एसएचडब्ल्यूपी ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ सिक्किम के प्रचलित किशोर स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर एक प्रस्तुति दी और नोडल अधिकारी, सिक्किम इंस्पायर्स ने इस बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार सिक्किम इंस्पायर्स के साथ इसे एकीकृत करके कार्यक्रम को मजबूत बनाया जा सकता है। सभी अधिकारियों ने अपनी तकनीकी जानकारी दी, जिसके बाद एनएचएम के एमडी और अध्यक्ष ने संबोधन दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics