गंगटोक । हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाले Pawan Chamling के नेतृत्व वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के स्यारी विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र विधायक Tenzing Norbu Lamtha ने आज सत्ताधारी Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) का दामन थाम लिया।
इस अवसर पर आज आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने अपने आधिकारिक निवास मिंतोकगांग में लाम्था का स्वागत किया। उनके शामिल होने के साथ ही अब 32 सीटों वाली सिक्किम विधानसभा में एसकेएम का शत-प्रतिशत कब्जा हो गया है। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने 31 और एसडीएफ के लाम्था ने एकमात्र सीटें जीती थीं।
सीएम प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए कहा, एसडीएफ पार्टी छोड़ने के बाद, वह (लाम्था) आधिकारिक तौर पर हमारे एसकेएम परिवार में शामिल हो गए हैं। हमारी चर्चा के दौरान, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कल्याण से संबंधित कई सराहनीय चिंताएं उठाई हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, मैं पूरे स्यारी विधानसभा क्षेत्र के हित में सहयोगात्मक रूप से काम करने के उनके प्रस्तावों का भी स्वागत करता हूं, जिसका उद्देश्य क्षेत्र और उसके लोगों का व्यापक विकास करना है।
उल्लेखनीय है कि 2019 से ही लाम्था एसकेएम पार्टी के सदस्य थे, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में स्यारी सीट से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने एसकेएम पार्टी छोड़ दी और एसडीएफ के टिकट से चुनाव लड़ कर विधायक बने थे। इस चुनाव में उन्होंने पूर्व मंत्री तथा एसकेएम उम्मीदवार कुंगा नीमा लेप्चा को 1314 वोटों के अंतर पराजित किया था। लाम्था को 6633 और एसकेएम के कुंगा नीमा लेप्चा को 5319 वोट मिले थे। इस चुनाव में लाम्था ने ही सभी एसडीएफ उम्मीदवारों में सबसे अधिक वोट प्राप्त किए। यहां तक कि उन्हें एसडीएफ प्रमुख पवन कुमार चामलिंग से भी अधिक वोट मिले, जिन्होंने दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था।
#anugamini #sikkim
No Comments: