गंगटोक । मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने राज्य के लोगों को असार 15 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि मैं सभी सम्मानित सिक्किमवासियों को असार 15 की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं। प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार लगभग हर घर में असार 15 पर दही, खीर आदि खाने का रिवाज है। हम सभी खेती से जुड़े हैं इसलिए यह त्यौहार हम सभी के दिल से जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि हमारा समाज विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं, रीति-रिवाजों और वेशभूषा पर आधारित है। खेती करते हुए भी हमारी अपनी संस्कृति है। खेत में बुआई को लेकर भी हमारे अलग-अलग रीति रिवाज हैं। और यह निरंतर चलने वाली अखंड संस्कृति है। हमारे पूर्वज की इन परंपराओं का अक्षरश: पालन करते हुए, सभी आस्थाओं और रीति-रिवाजों की सराहना करते हुए, हम सभी सिक्किम वासियों को एक सूत्र में बंधकर, हर स्थिति में एक-दूसरे के साथ प्यार बांटते हुए आगे बढ़ना चाहिए, इसी में हमें एक प्रेमपूर्ण और मैत्रीपूर्ण वातावरण मिलेगा। शीतल चैतन्य मिलेगा और हमारे बीच प्रेम का आदान-प्रदान मजबूत होगा यह सभी से मेरा विनम्र आह्वान भी है।
उन्होंने कहा कि हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है और कृषक समुदाय की आय का मुख्य स्रोत कृषि है। आज के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैं अपने आदरणीय किसानों, माता-पिता, भाई-बहनों का हृदय से स्मरण करता हूं, उन सभी को हार्दिक बधाई देता हूं और एक बार फिर सभी को असार 15 की शुभकामनाएं देता हूं।
#anugamini #sikkim
No Comments: