sidebar advertisement

सिक्किम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की 25वीं वार्षिक आम बैठक संपन्‍न

गंगटोक । सिक्किम स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की 25वीं वार्षिक आम बैठक और 25वां वार्षिकोत्सव आज स्थानीय एक होटल में आयोजित किया गया। इसमें बैंक के उपाध्यक्ष किशोर कुमार शर्मा एवं निदेशक मंडल सदस्यों के साथ राज्य सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राज प्रधान, नाबार्ड सिक्किम के सहायक महाप्रबंधक टेम्पा भूटिया, आरओ, विभिन्न एमपीसीएस के प्रतिनिधि, बैंक के श्ेायरधारक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर एसएससी बैंक के उपाध्यक्ष किशोर कुमार शर्मा ने राज्य सरकार, समितियों और लोगों द्वारा किए गए शेयर पूंजी योगदान पर प्रकाश डालते हुए जमा, उधार, ऋण एवं अग्रिम, निवेश, एनपीए, निरीक्षण-लेखा परीक्षा, बोर्ड बैठकों, लाभ और घोषणाओं के लाभांश का अवलोकन प्रदान किया।

इससे पहले, बैंक के प्रबंध निदेशक पेमा चेनजोम ने अपने स्वागत भाषण में वर्ष 2023-24 के दौरान बैंक की वित्तीय स्थिति और विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने साथी सहकारी संचालकों से प्राथमिक समितियों में समय पर पुनर्भुगतान की संस्कृति को बढ़ावा देने का आग्रह किया, जिससे बैंक राज्य के विकास के लिए अधिक ऋण देने में सक्षम होगा। उन्होंने फैक्ट शीट और बैंक की वित्तीय स्थिति भी प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने बैंक के प्रधान कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

वहीं, नाबार्ड महाप्रबंधक सह कार्यालय प्रभारी टेम्पा भूटिया ने राज्य के बैंकिंग क्षेत्र को बढ़ाने हेतु सिस्को बैंक के साथ संगठन के सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, ऋण किस्तों का समय पर भुगतान करने का आग्रह किया और प्रचलित धोखाधड़ी और घोटालों के प्रति आगाह किया। इसके अतिरिञ्चत, उप महाप्रबंधक बिवाश लामिछाने ने सिक्किम सहकारी समिति अधिनियम, 1978 की धारा 32(1) और बैंक उपनियम 30 के अनुसार एजेंडा प्रस्तुत किए। इस अवसर पर, बैंक की ओर से वित्त वर्ष 2023-2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एमपीसीएस को सम्मानित भी किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics