sidebar advertisement

सीएपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक संपन्‍न

  • पूर्व सांसद पहलमान सुब्‍बा को दी गई श्रद्धांजलि
  • राज्‍य के राजनीतिक माहौल पर हुई चर्चा

गंगटोक । Citizen Action Party – Sikkim (सीएपी) की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष भरत बस्नेत की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय रेसिथांग गंगटोक में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के मुख्य संयोजक गणेश राई एवं केंद्रीय कार्यसमिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे। इस दौरान सिक्किम के पूर्व लोकसभा सांसद पहलमान सुब्बा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। पार्टी ने श्री सुब्बा के निधन को सिक्किम के लिए बड़ी क्षति बताया।

कार्यकारी अध्यक्ष (प्रशासन) लाकपा शेरपा ने कार्यक्रम का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने सिक्किम में प्राकृतिक आपदाओं और जन-धन की हानि को गंभीरता से लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम विधानसभा के बाहर सिक्किम के लोगों की आवाज बनी रहेगी, भले ही जनता उन्हें 2024 के चुनावों में सिक्किम विधानसभा में न भेजे। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

पार्टी के मुख्य संयोजक गणेश राई ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एक योद्धा के रूप में जनता के बीच विनम्रतापूर्वक जाना चाहिए। श्री राई ने आज की बैठक में लोकतंत्र के 50 वर्षों एवं पिछले चुनावों की समीक्षा कर उपस्थित सदस्यों के समक्ष उत्साहवर्धक बातों को रखा। सिक्किम के लोकतंत्र के पचास साल बाद भी पार्टी को लगता है कि व्यक्ति पूजा अभी भी सीमित है और तानाशाही हावी है। चूंकि आज तक जो राजनीतिक परिपाटी बनी हुई है, वह एक व्यक्ति का निर्णय है। इसलिए यह एक ऐसी राजनीतिक कुसंस्कृति बन कर रह गई है, जो संस्थाओं और संगठनों के बजाय व्यक्तियों द्वारा ही स्थापित की जाती है।

उन्‍होंने कहा कि इसलिए, संस्थानों और पार्टी संगठनों की रक्षा करने और विशेष लोकतंत्र को संस्थागत बनाने के लिए सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम पारंपरिक राजनीतिक संस्कृति को अस्वीकार करना चाहती है और एक ऐसी राजनीतिक संस्कृति स्थापित करना चाहती है, जो युग के लिए प्रासंगिक हो और सिक्किम की मिट्टी के लिए उपयुक्त हो। इसी सिद्धांत के अनुरूप सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम के अध्यक्ष भरत बस्नेत ने पिछले चुनाव में पार्टी की हार के बाद नैतिकता के आधार पर आधिकारिक जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया और एक नई परंपरा की शुरुआत की।

बैठक में पार्टियों और उम्मीदवारों को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। आज की बैठक में सिक्किम के लोकतंत्र के पचास वर्षों के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर राज्य ने क्या हासिल किया है और क्या खोया है, इसकी समीक्षा सहित एक साल भर का कार्यक्रम तैयार करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया है। वर्ष भर चलने वाले इस कार्यक्रम के संचालन के लिए एक संचालन समिति की आवश्यकता को महसूस करते हुए श्री प्रशांत बाबू छेत्री के नेतृत्व में उक्त समिति के गठन के निर्णय के साथ ही इस बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है।

यह बैठक पार्टी की जरूरतों और परिस्थितियों के अनुसार पार्टी की विभिन्न परिषदों को पुनर्गठित करने और केंद्रीय, जिला और स्थानीय समितियों के सुझावों के अनुसार पदीय जिम्मेदारियों में बदलाव के प्रस्ताव को भी स्वीकार करती है। गहन अध्ययन एवं बहस के बाद उपरोक्त सभी प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किये गये। खुली बहस में विभिन्न जिलों के कार्यकारी अध्यक्षों और अन्य केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

पार्टी अध्यक्ष भरत बस्नेत ने पिछले चुनाव के बाद से अब तक के माहौल और पार्टी के भावी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए सभा में कहा कि पार्टी को अब योद्धा बनकर सिक्किम की संपूर्ण सुरक्षा के लिए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी को हर चुनाव की हार से सफलता के लिए नया अनुभव और ज्ञान प्राप्त कर सिक्किम के सभी हितों के लिए सक्रिय होना चाहिए। अंत में श्री चूड़ामणि मिश्र ने सभा को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त जानकारी महासचिव हेमराज अधिकारी ने दिया है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics