गंगटोक । पिछले साल 3 और 4 अक्टूबर को उत्तर सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से हुए प्रभावों के मद्देनजर सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पाटिल को केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी।
इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री गोले ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को उक्त आपदा के बाद तीस्ता नदी की भीतरी सतह में 8-10 मीटर तक मलबा जमने और इससे नदी के बहाव में भारी बदलाव से उत्पन्न खतरों से अवगत कराते हुए तीस्ता नदी के किनारों को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने जीमा से मल्ली तक पर्याप्त रिवर ट्रेनिंग वर्क की जरूरत बताई, जिससे नदी से होने वाली तबाही को कम करने और आगे की आपदाओं को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक घटना ने तीस्ता नदी की आकृति को बदल दिया है और ऐसे में आगे की तबाही रोकने के लिए चुंगथांग, मंगन, सिंगताम और रंगपो सहित जीमा से मेली तक आरटीडब्ल्यू की तत्काल आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री गोले ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को विस्तार से बताया कि कैसे गाद जमा होने से नदी में उफान आया है, जिससे निचले इलाके आंशिक रूप से जलमग्न हो गए हैं और जान-माल को खतरा है। मानसून के दौरान लगातार भारी बारिश ने जल स्तर को खतरनाक रूप से बढ़ा दिया है, जिससे डिक्चू, सिंगताम, रंगपो और मल्ली आदि स्थानों के जलमग्न होने का खतरा है। वहीं, तीस्ता नदी के उफान से सड़क नेटवर्क, झोड़ा प्रशिक्षण कार्य और नदी सुरक्षा दीवारों जैसे बुनियादी ढांचे को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। इन चुनौतियों के मद्देनजर, सीएम गोले ने जल शक्ति मंत्रालय से तीस्ता नदी की आकृति विज्ञान का अध्ययन करने, नुकसान का आकलन करने और मार्गदर्शन, संसाधन और विशेषज्ञ सिफारिशें प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को तैनात करने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सिक्किम की नदियों और ग्लेशियरों के संबंध में तत्काल आवश्यकताओं और आपदा की रोकथाम हेतु विशेषज्ञों की टीम गठित करने के प्रस्ताव पर अत्यधिक ध्यान देने का निर्देश दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने सिक्किम के विकास हेतु उनके अनवरत समर्थन के लिए प्रधानमंत्री और मंत्रालय के प्रति गहरा आभार भी व्यक्त किया। इस मुलाकात के दौरान, सिक्किम के लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा, राज्यसभा सांसद डीटी लेप्चा, मुख्य सचिव वीबी पाठक, मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव डॉ एसडी ढकाल, आरडीएंडजीआर सचिव देबश्री मुखर्जी एवं अन्य भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikim
No Comments: