गंगटोक। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत RBI (गंगटोक) की ओर से 20 जून को गेजिंग स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) 36 बटालियन के जवानों और अधिकारियों के लिए एक निवेशक जागरुकता और शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जवानों को बेहतर वित्तीय व्यवहार और उसके जिम्मेदार प्रबंधन से लैस करना था। यह रक्षा कर्मियों, छात्रों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों, किसानों और वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने तथा वित्तीय साक्षरता और शिक्षा को प्रोत्साहित करने की आरबीआई की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। भारतीय रिजर्व बैंक (गंगटोक) की ओर से क्षेत्रीय निदेशक थोत्गनम जामंग, महाप्रबंधक गोदा रविशंकर, प्रबंधक राहुल वर्मा, स्क्वैयर लीडर प्रीतम सरकार, सहायक प्रबंधक सांगे तमांग ने कार्यक्रम को संचालित किया, जिसमें 100 से अधिक सशस्त्र सीमा बल के जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा, कार्यशाला में वेबएक्स के माध्यम से सीमा चौकियों पर तैनात अधिकारियों ने भी भाग लिया।
क्षेत्रीय निदेशक थोत्गनम जामंग ने श्रोताओं को आरबीआई द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता और साइबर जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। श्री जामंग ने उपस्थित लोगों को विवेकपूर्ण बचत की भावना विकसित करने तथा इस प्रकार समग्र रूप से राष्ट्र की वित्तीय खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक श्री गोदा रविशंकर ने आम जनता को आरबीआई के महत्वपूर्ण कार्यों और बैंकिंग परिचालन में इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्रबंधक श्री राहुल वर्मा ने आरबीआई की शिकायत प्रबंधन प्रणाली (सीएमएस) पोर्टल और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना पर प्रकाश डाला। साथ ही लोगों को सीएमएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी और डिजिटल बैंकिंग, खुदरा भुगतान विधियों, साइबर धोखाधड़ी और उनकी कार्यप्रणाली पर प्रस्तुति भी दी। सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी बलवान सिंह और 36 बटालियन एसएसबी के कमांडिंग ऑफिसर अजित मोहन ने आरबीआई, गंगटोक के पहल की सराहना की और बटालियनों के लिए इस तरह के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: