गंगटोक । गंगटोक स्मार्ट सिटी के तहत शहरों के कायाकल्प एवं एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं से अवगत कराने तथा उन पर चर्चा हेतु आज गंगटोक स्मार्ट सिटी सभागार में एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य के शहरी विकास एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री भोज राज राई और विभागीय सलाहकार Delay Namgyal Barfungpa क्रमश: मुख्य अतिथि और सम्माननीय अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में टिकाऊ और समावेशी शहरी विकास पर केंद्रित यूडीडी पहल के तहत कई महत्वपूर्ण विकास एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
यूडीडी सचिव एमटी शेरपा के स्वागत भाषण से शुरू हुई बैठक में मंत्री ने समय पर और कुशल परियोजना निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सिक्किम को आधुनिक शहरी विकास का मॉडल बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने सिक्किम के शहरी परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए शहरों में सकारात्मक बदलाव लाने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए टीम के प्रत्येक व्यक्तिगत सदस्य की भूमिका पर भी जोर दिया।
इससे पहले, शहरी विकास विभाग के सीईओ एवं मुख्य अभियंता भूपेंद्र कुठारी ने बैठक में परिचयात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए परियोजना की पृष्ठभूमि, चुनौतियों और परिणामों के बारे में जानकारी दी। वहीं, अतिरिक्त निदेशक दीपांकर लामा ने भी एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर और स्मार्ट हस्तक्षेप पर जोर दिया। शहरी योजनाकार निरंजन कपिल ने गंगटोक स्मार्ट सिटी और सिक्किम एकीकृत शहरी विकास परियोजना पर विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रस्तुति में परियोजना परिचय, संस्थागत ढांचा, पूर्ण तथा जारी कार्यों, इसके परिणाम, तत्परता, दिशा निर्देश, अनुपालन और समयबद्ध कार्य योजना शामिल थी।
इसके अलावा, एशियाई विकास बैंक के वित्त पोषण के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें सिक्किम के शहरी परिदृश्य को बढ़ाने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समर्थन को प्रदर्शित किया गया। बैठक का समापन सभी परियोजनाओं के पारदर्शी और कुशल कार्यान्वयन की प्रतिबद्धता के साथ हुआ, जिससे सिक्किम के नागरिकों और पर्यटकों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित हो सके।
#anugamini #sikkim
No Comments: