गंगटोक । राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण उत्तर सिक्किम के कटे गांवों से पुन: कनेक्टिविटी बहाल करने हेतु भारतीय सेना ने 48 घंटे से भी कम समय में एक सस्पेंशन पुल का निर्माण कर दिखाया है। भारतीय सेना ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि महीने की शुरुआत में भारी बारिश एवं भूस्खलन के कारण छह लोगों की मौत हो गई थी।
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, ‘त्रिशक्ति कोर के भारतीय सेना के इंजीनियरों ने स्थानीय लोगों को राहत देने के लिए लगातार भारी बारिश के कारण संपर्क से कटे सीमावर्ती गांवों को फिर से जोड़ने के लिए उत्तर सिक्किम में 150 फुट का एक सस्पेंशन पुल बनाया है।’ इसमें कहा गया है कि 48 घंटे से भी कम समय में एक पहाड़ी तेज धारा पर बनाया गया यह सस्पेंशन पुल सीमावर्ती गांवों से संपर्क बहाल करेगा और लोगों और राहत सामग्री की आवाजाही को सुविधाजनक बनाएगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर सिक्किम के मंगन जिले में 13 जून को हुई मूसलाधार बारिश से सडक़ संपर्क और संचार व्यवस्था टूट गया था। इसके कारण, इलाके के विभिन्न स्थानों में लगभग 1500 पर्यटक एक सप्ताह तक फंसे रहे थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: