गंगटोक । राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की अध्यक्षता में आज राजभवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक समन्वय बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘योग’ शब्द का अर्थ ‘जुड़ना’ है। ऐसे में उन्होंने इस बैठक में सभी को उनके विचारों एवं भावनाओं से जोड़ने के तरीके को दर्शाया। उन्होंने बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा पर संतोष व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि राजभवन की प्रगति सभी उपस्थित लोगों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित ‘विकसित भारत’ के विजन पर प्रकाश डालते हुए इसे ‘विकसित भारत पुष्पित सिक्किम’ में आगे बढ़ाने में राजभवन परिवार के समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने सभी से दृढ़ संकल्प के साथ इस मार्ग पर आगे बढऩे तथा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत को अपनाने का आग्रह किया। वहीं, उन्होंने राजभवन को मजबूत बनाने के दिशा में राजभवन परिवार को सभी के लिए शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के बीच प्रेम और संवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इससे पहले, राजभवन सचिव जेडी भूटिया के स्वागत भाषण से शुरू हुई बैठक में उप सचिव ने विभिन्न अनुभागों की हाल की बैठकों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं, वरिष्ठ लेखा अधिकारी ने लेखा अनुभाग के कामकाज पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी। वहीं, इस दौरान राजभवन कर्मचारियों और राज्यपाल के बीच एक व्यावहारिक बातचीत भी हुई।
#anugamini
No Comments: