sidebar advertisement

समाज कल्याण तथा महिला व बाल विकास मंत्री Samdup Lepcha ने ग्रहण किया पदभार

गंगटोक । सिक्किम के समाज कल्याण तथा महिला व बाल विकास मंत्री Samdup Lepcha तथा विभागीय सलाहकार Pamin Lepcha ने आज अपने मंत्रालय में जाकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान, महिला व बाल विकास विभाग के सभागार में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मंत्री तथा सलाहकार का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में सिक्किम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष दीपा खत्री भी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर मंत्री लेप्चा ने अपनी गई नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला व बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में जमीनी स्तर पर जनता के साथ काम करने के लिए व्यापक अवसर हैं। उन्होंने विभाग के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने तथा लगन से कार्य करने का आश्वासन दिया तथा सभी को अपने कर्तव्यों का ससमय एवं ईमानदारी से पालन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करने का भी सुझाव दिया।

वहीं, विभागीय सलाहकार पामिना लेप्चा ने भी विभाग के लिए काम करने का अवसर देने हेतु मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल में आपसी समन्वय के साथ काम करने का आश्वासन दिया तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करने की अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। इसके अलावा, उन्होंने सभी योजनाओं के प्रभावी प्रबंधन तथा कार्यान्वयन तथा बेहतर परिणामों के लिए उच्च स्तर से हस्तक्षेप की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके अलावा, राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव यूसा डोमा ने आयोग द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डब्ल्यूएंडसीडीडी सचिव नोर्मित लेप्चा ने सभी लोगों का स्वागत किया तथा विभाग के अवलोकन पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान में चार हजार से अधिक कर्मचारियों की मौजूदा जनशक्ति को भी रेखांकित किया तथा नए जोश और ऊर्जा के साथ काम करने का आश्वासन दिया।

इससे पहले, अतिरिक्त सचिव ताशी चोडेन भूटिया ने बाल कल्याण और संरक्षण हेतु कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर एक प्रस्तुति दी, जबकि अतिरिक्त सचिव बंदना राई ने महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को समर्पित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार, विभागीय संयुक्त निदेशक सोनम ल्हमू भूटिया ने भी आंगनवाड़ी सेवा योजना के अवलोकन पर बात की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics