sidebar advertisement

मिरिक में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

दार्जिलिंग । दार्जिलिंग जिले की मिरिक नगरपालिका में आज अवैध निर्माण पर नगरपालिका बुलडोजर चलाया गया। नगरपालिका के कार्यवाहक अध्‍यक्ष एलबी राई की प्रत्‍यक्ष निगरानी में यह कार्रवाई की गई। बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे अवैध रूप से बनी फुटपाथी दुकानों को तोड़ा गया।

एलबी राय मिरिक नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। मिरिक नगर पालिका प्रशासन ने अपने दिशानिर्देशों के अनुसार, एक सप्ताह पहले नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली जगहों पर अवैध रूप से बनाए गए अस्थायी दुकानों और टेंटों को हटाने का निर्देश दिया था और सभी को नोटिस भी दिया गया था। लेकिन लोगों ने मिरिक नगरपालिका के नोटिस पर ध्‍यान नहीं दिया क्योंकि, दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अब तक अवैध रूप से निर्मित दुकानों, मकानों व भवनों को तोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है।

शायद इसी सोच के तहत मिरिक नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली जगहों पर अवैध रूप से बनी दुकानों और डेरों के मालिकों को यह अंदाजा था कि कुछ नहीं होगा। लेकिन आज दोपहर को नगर निगम प्रशासन क्या कर सकता है, इसके बारे में उनकी सोच और भावनाएं अचानक बिखर गईं। जब मिरिक नगर पालिका के कार्यवाहक अध्‍यक्ष एलबी राई के निर्देश पर बुलडोजर ने अवैध निर्माणों को ध्‍वस्‍त कर दिया। इसकी प्रशंसा सभी दार्जिलिंग पर्वतवासी कर रहे हैं। आवाज उठने लगी है कि दार्जिलिंग, कार्सियांग और कालिंपोंग नगर पालिका भी ऐसी कार्रवाई करे।

मिरिक नगर पालिका प्रशासन के अनुसार मिरिक नगर पालिका ने एक सप्ताह पहले ऐसे दुकान मालिकों को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर अपनी दुकानें हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन उन दुकानदारों को इसकी परवाह नहीं होने के कारण नगर निगम प्रशासन ने आज ऐसी कार्रवाई की। हालांकि नगर निगम प्रशासन ने यह भी कहा है कि वह टेबल लगाकर कारोबार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की योजना बना रहा है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics