sidebar advertisement

गेजिंग-साक्योंग सड़क पर भूस्‍खलन से लोग परेशान

गेजिंग । गेजिंग-साक्योंग सड़क पर गेजिंग बाजार के निकट भूस्खलन से साक्योंग कबरथांग, भालुथांग एवं यांग्ते आदि स्थानों के नागरिकों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से साक्योंग रोड स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है। पिछले वर्ष ही विभाग द्वारा भूस्खलन से ध्वस्त हुई पुरानी सड़क की मरम्मत का कार्य किया था। लेकिन इस वर्ष फिर यह समस्या देखी जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, गेजिंग में सप्ताह में दो बार हाट लगती है, जहां आस-पास के कबरथांग, यांग्ते, अपर भालुथांग, साक्योंग आदि स्थानों से किसान अपनी सब्जियां एवं अन्य उत्पाद बेचने आते हैं। लेकिन सड़क संपर्क बाधित होने से उन्हें अपने उत्पादों को बाजार में लाने में कठिनाई हो रही हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों को भी परेशानी हो रही है। पिछले साल ही संबंधित विभाग ने सडक़ को कई जगहों से सुधार कर बेहतर बनाने का काम किया था, लेकिन इस साल की बारिश के बाद आवाजाही और भी मुश्किल हो रही है।

वहीं, मौजूदा स्थिति पर कई स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर सुरंग के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उनके अनुसार, छोटे वाहनों के लिए बनी इस सड़क पर जबरन बड़े वाहनों के आवागमन से इसकी दुर्दशा हो रही है। ऐसे में इलाके में खास कर किसी के बीमार हो जाने पर उसे इलाज के लिए दूसरी जगह ले जाना सबसे बड़ी समस्या है।

इसी तरह देंताम से पेलिंग तक की सड़क भी बेहद नाजुक स्थिति में है। सिंगसेर खोला के पास यह सडक़ पानी के तेज बहाव के कारण अवरुद्ध है जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद है। गौरतलब है कि, पिछले वर्ष कॉलेज खोला में पुल सहित सड़क ध्वस्त हो जाने के बाद इस सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया गया था। लेकिन इतने समय बाद भी सड़क की हालत ठीक नहीं रहने के कारण बरसात के मौसम में एकमात्र वैकल्पिक मार्ग से भी आवागमन करना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी प्रकार, गेजिंग-देंताम होते हुए उत्तरे, बरमेक आदि स्थानों तक की सड़क भी बहुत कठिन होती जा रही है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics