गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी, सिक्किम (CAP) के अध्यक्ष भरत बस्नेत ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने आज दोपहर राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, मैं हाल ही में संपन्न 11वीं विधानसभा और 18वीं लोकसभा चुनाव में सिटीजन एक्शन पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। विशेष रूप से, सिटिज़न एक्शन पार्टी, सिक्किम, जो केवल एक साल और कुछ महीने पुरानी है, ने इस बार राज्य विधानसभा चुनाव में 32 में से 30 सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था। अध्यक्ष बस्नेत खुद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बने थे।
विधानसभा चुनाव में सिटीजन एक्शन पार्टी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई, लेकिन लोकसभा चुनाव में उसे अप्रत्याशित जनसमर्थन मिला है। लोकसभा चुनाव की आज हुई मतगणना में सिटीजन एक्शन पार्टी दूसरे स्थान पर रही। पार्टी उम्मीदवार भरत बस्नेत को कुल 83,566 (21.71 फीसदी) वोट मिले। उन्हें राज्य में मुख्य विपक्षी दल के रूप में चुनाव लड़ने वाले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व सांसद पीडी राई से 6395 अधिक वोट मिले।
गौरतलब है कि पार्टी नई होने के बावजूद इस बार के लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेता भरत बस्नेत की खूब चर्चा हुई। कई लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि वह चुनाव जीतेंगे। हालांकि नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। बस्नेत ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। चुनाव जीतने या हारने में राजनीति का कोई अंत नहीं है। बस्नेत ने उन्हें और उनकी पार्टी सिटीजन एक्शन पार्टी को दिए गए प्यार के लिए सिक्किम के सभी लोगों और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सिक्किम के लोगों के विश्वास को व्यर्थ नहीं जाने देने का वादा किया।
भरत बस्नेत ने यह भी दावा किया है कि सिटिजन एक्शन पार्टी ही भविष्य में सिक्किम के लोगों के लिए एकमात्र विकल्प है। उनके मुताबिक, हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में एसकेएम पार्टी को मिले 2 लाख 53 हजार वोट लोकसभा चुनाव में घटकर 1 लाख 66 हजार रह गए हैं। उन्होंने एसकेएम अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और सांसद इंद्र हांग सुब्बा को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई दी और उनसे चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादों को पूरा करने का आह्वान किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: