sidebar advertisement

चुनाव के बाद डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस : Rajnath Singh

चंदौली, 30 मई । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों की गर्मी शिमला की तरह ठंडा कर दिया है। जितने भी गुंडे और माफिया हैं उनको शवासन और शीर्षासन करने पर मजबूर कर दिया है। पहले माफिया और गुंडों की चलती थी। राज्यों में आतंकवादी हमले होते थे। लेकिन आज का भारत सीमा के अंदर और जरूरत पड़ी तो सीमा के बाहर जाकर भी जवाब दे सकता है।

वे गुरुवार को धानापुर के अमरवीर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 3:50 बजे शाम को अमरवीर इंटर कॉलेज परिसर में पहुंचे। बताया कि पैर में मोच आने की वजह से डॉक्टर ने खड़े होकर बोलने से मना किया है। उन्होंने अपना पूरा भाषण कुर्सी पर बैठकर ही दिया।

राजनाथ ने कहा कि कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जब भारत का कोई प्रतिनिधि बोलता था तो अन्य देशों के प्रतिनिधि चाय पीने चले जाते थे, लेकिन जब आज भारत का कोई प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो सभी कान खोलकर सुनते हैं। भारत को गरीबों का देश कहते थे, लेकिन मोदी जी ने 10 वर्षों में 10 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया है।

आज से 8 साल पहले भारत विश्व के देशों में धन दौलत के मामले में 11वीं स्थान पर था, लेकिन अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और 2027 तक तीसरे स्थान पर और 2060 तक पहले स्थान पर होगा। अब देश के किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं नहीं होती अब का भारत कमजोर नहीं है वह सीमा के इस पर और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी लड़ सकता है।

राजनाथ ने कहा कि इंडी एलाइंस के नेता झूठ बोलकर राजनीति कर रहे हैं। ये कहते हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो संविधान और आरक्षण खत्म कर देंगे। जबकि सबसे ज्यादा संविधान के साथ खिलवाड़ इंदिरा गांधी के समय ही हुआ। उन्होंने संविधान के प्रस्तावना तक को बदल दिया। आपलोगों द्वारा बनाई गई सरकारों ध्वस्त कर दिया। भाजपा सरकार ने ओबीसी को आरक्षण दिया और धर्म के नाम पर नहीं बल्कि गरीब लोगों को आरक्षण मिले यह सरकार की मंशा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके भारत का है और रहेगा भी। पीओके के लोगों ने पाक का झंडा उतार दिया है। बहुत जल्द ही वहां तिरंगा फहराएगा। स्वागत डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने किया। जनसभा के दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, त्रिभुअन राम, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, शिवराज सिंह, राणा प्रताप सिंह, हरिवंश उपाध्याय, गुरदीप सिंह, चंद्रेश्वर जायसवाल आदि रहे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि चंदौली के सांसद डॉ.महेद्रनाथ पांडेय ने जो काम कर दिया है वह कोई नहीं करने वाला। इनके जैसा सज्जन, शालीन और नेकदिल सांसद आपको दूसरा नहीं मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि कोई कुछ भी बोले ये गर्म नहीं होते हमेशा कूल-कूल रहते हैं। मैं काफी पहले से इनको जानता हूं। इनको जो काम दे दिया जाता है वे पूरी तन्मयता से करते हैं। हां, एक खराब आदत है कि शादियों में भोर में पहुंचते हैं, लेकिन पहुंचते जरूर हैं। कहा कि मेरी यह 101 वीं सभा मेरी ही जनपद में हो रही है। यह इनके ही पूजा पाठ का असर है।

राजनाथ सिंह कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव होने से लोगों के समय के साथ-साथ देश के संसाधनों की बचत होगी। कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता है। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। यह बातें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहाबगंज कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

राजनाथ सिंह कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस खत्म हो जाएगी और पार्टी अगले कुछ वर्षों में देश में ‘डायनासोर’ की तरह विलुप्त हो जाएगी। आजादी के बाद से, कांग्रेस जब भी शासन में रही, उसे भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोई भी केंद्र सरकार पर उंगली नहीं उठा सकता। केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics