गंगटोक । लोकसभा एवं राज्य विधानसभा चुनावों की मतगणना हेतु जिले के मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों और माइक्रो-ऑब्जर्वरों के प्रशिक्षण का तीसरा दिन आज यहां बुर्तुक एससीईआरटी कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ।
इसमें जिला चुनाव अधिकारी सह डीसी तुषार निखारे, एडीसी (मुख्यालय) मिलन राई, एडीसी रोहन अगवाने, एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीणा, एसडीएम रोशन सुब्बा, डीपीओ सह प्रशिक्षण प्रबंधन टीम के नोडल अधिकारी सोनम डब्ल्यू लेप्चा, प्रशिक्षण अधिकारी बिजयता खरेल, अवर चुनाव सचिव धनमाया रसाइली और जिला चुनाव कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में 408 अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डीसी तुषार निखारे ने मतगणना अधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना केंद्र में समय पर पहुंचने को महत्वपूर्ण बताते हुए ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों के लिए उपलब्ध यात्रा व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने मतगणना के दिन रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और मतगणना पर्यवेक्षकों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों की सभी सहायता करने का आश्वासन दिया।
वहीं, एडीसी रोहन अगवाने ने भी प्रशिक्षण के तीन दौर के महत्व को बताते हुए मतगणना अधिकारियों से मतगणना के दिन निर्धारित समय पर पहुंचने का आग्रह किया। इसी विषय पर उन्होंने चुनाव आयोग के नए मानदंडों में मतगणना हॉल के आसपास के क्षेत्रों में नए सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने उक्वमीद जतायी कि प्रशिक्षण के तीन दौर ने इसमें भाग लेने वालों को पर्याप्त ज्ञान प्रदान किया है। ऐसे में उन्होंने 2 और 4 जून को मतगणना दिवस के लिए मतगणना अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
इसी प्रकार, एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीणा ने मतगणना अधिकारियों के साथ एक चर्चा सत्र में भाग लिया और उनके सवालों को अधिकारियों ने जवाब दिए। इसके अलावा, प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने वाले राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिग्मे वांगचुक भूटिया ने पिछले सत्र में चर्चा किए गए विषयों जैसे मतगणना अधिकारी, ईवीएम के निरीक्षण, सील खोलने, मतगणना के नए नियम, फॉर्म 13ए, फॉर्म 13बी, फॉर्म 13सी, फॉर्म 17सी, पोस्टल बैलेट की अस्वीकृति के मानदंड, ईवीएम और डाक मतपत्रों की गणना करने की प्रक्रिया की समीक्षा की। इसमें उन्होंने मतगणना अधिकारियों को डाक मतपत्रों को खारिज करते समय सावधानी बरतने को कहा। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 2 जून को डीआईईटी कॉलेज और लोकसभा चुनाव हेतु 4 जून को एससीईआरटी परिसर मतों की गिनती होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: