दार्जिलिंग । दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ कॉलेज में कानूनी शिक्षा तथा जागरुकता पर आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्लेसमेंट और कैरियर मार्गदर्शन विभाग द्वारा आईआईएलएस, सिलीगुड़ी के सहयोग से ‘कानूनी जागरूकता शिक्षा के विकास’ विषयक इस सेमिनार में कानूनी सहायता के अधिकार, लिव-इन संबंधों के सामाजिक एवं कानूनी पहलुओं और आईपीसी के तहत महत्वपूर्ण प्रावधानों और अपराधों सहित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया। इसमें कॉलेज के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कॉलेज की प्लेसमेंट समन्वयक कोमल गुरुंग के भाषण से शुरू हुए सेमिनार में आईआईएलएस के रिसोर्स पर्सनों के अलावा सहायक प्रोफेसर अर्पिता मित्रा, कानूनी सहायता समिति के छात्र समन्वयक ईशान छेत्री और कार्यकारी सदस्यों रोहित तमांग एवं सलोनी गिरी ने अपने-अपने विषयों पर कानूनी जागरूकता प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। अर्पिता मित्रा ने कानूनी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए करियर मार्गदर्शन पर एक आकर्षक भाषण दिया। उसके बाद, ईशान छेत्री ने अनुच्छेद 370 पर विस्तृत चर्चा के साथ मौलिक अधिकारों पर एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी।
वहीं, सलोनी गिरी ने लिव-इन रिलेशनशिप के कानूनी एवं सामाजिक पहलुओं पर एक व्यंग्यात्मक एवं संवादात्मक सत्र से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोहित तमांग ने विभिन्न आईपीसी प्रावधानों एवं धाराओं पर प्रकाश डालते हुए 1 जुलाई, 2024 को लागू होने वाले नए कानूनों का उल्लेख किया।
#anugamini #darjeeling
No Comments: